Bullet बाइकर्स बदमाशों ने शहर में मचाया उत्पात, 12 लग्जरी कारों को किया तहस नहस

कुछ बुलेट वाले बाइकर्स हाथों में बड़े-बड़े डंडे लेकर आए और तेज आवाज करते हुए निकल रहे थे और उन्होंने सड़कों के किनारे खड़ी कारों को निशाना बनाते हुए उनके आगे पीछे के कंचों को तोड़ दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Bullet Bikers: राजस्थान के बूंदी जिले में बुलेट बाइकर्स बदमाशों ने आतंक मचा रखा है. यहां हिंडोली इलाके में बदमाशों ने दो कॉलोनियों में करीब 12 लग्जरी कार समेत कई वाहनों को तहस नहस कर दिया है. बदमाशों ने गाड़ियों के बुरी तरह से टक्कर मारते गाड़ियों के शीशे को तोड़कर मौके से फरार हो गए. हालांकि कॉलोनी के लोगों ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन लोगों के चंगुल से बाइकर्स बदमाश फरार होने में कामयाब हो गए. पुलिस ने भी इलाके में नाकेबंदी कर बदमाशों को पकड़ा चाहा तो उन्हें भी वह चकमा दे गए. 

पुलिस ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगाल कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्दी ही मामले में खुलासा किया जाएगा. इधर लगातार एक के बाद एक कार के टूटे शीशे की घटना के बाद लोगों में आक्रोश भी देखा गया है. लोगों ने ऐसे बदमाशों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. गाड़ियों को क्षति पहुंचने से लोगों को लाखों का नुकसान हुआ है.

बड़े-बड़े डंडे लेकर पहुंचे थे बाइकर्स

थानाधिकारी पवन मीणा ने बताया कि हिंडोली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 14 और उसके पास वाली गली से फोन के जरिए सूचना मिली थी कि कुछ बाइकर्स द्वारा कारों और लोडिंग वाहनों के कांच तोड़ दिए हैं. इस सूचना पर हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां पर करीब 12 कारों और वाहनों के कांच टूटे हुए थे. लोगों ने बताया कि कुछ बुलेट वाले बाइकर्स हाथों में बड़े-बड़े डंडे लेकर आए और तेज आवाज करते हुए निकल रहे थे और उन्होंने सड़कों के किनारे खड़ी कारों को निशाना बनाते हुए उनके आगे पीछे के कंचों को तोड़ दिया. लोगों ने पीछा किया तो वह अपने लाठी डंडों को कारों के पास छोड़कर चले गए. पूरे मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

घटना के बाद लोगों में आक्रोश 

घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा गया. बड़ी संख्या में लोगों ने थाना अधिकारी पवन कुमार मीणा के सामने अपना विरोध दर्ज करवाया और कहा कि लग्जरी गाड़ियों के शीशे टूटने से उनका काफी नुकसान हुआ है. जिस तरह बदमाशों ने इलाके में बुलेट चलकर आतंक मचाया उस इलाके में दहशत का भी माहौल है. ऐसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं नहीं हो. लोगों ने पुलिस को यह भी बताया कि तीन से चार बाइकर्स थे जो शराब के नशे में थे और उनके हाथों में बड़े-बड़े लाठी डंडे थे. जो इलाके में दहशतगर्दी पैदा करना चाह रहे थे. इधर हिंडोली क्षेत्र में बदमाशों ने कारों के तोड़े कांच के बाद पुलिस को सरेआम खुली चुनौती भी दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः डीडवाना में लॉरेंस विश्नोई के नाम से कई व्यपारियों को मिली धमकी, पुलिस ने इकट्ठा की कॉल रिकॉर्डिंग