विज्ञापन

डीडवाना में लॉरेंस विश्नोई के नाम से कई व्यपारियों को मिली धमकी, पुलिस ने इकट्ठा की कॉल रिकॉर्डिंग 

रविवार को कुचामन सिटी के पांच व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती के लिए कॉल के मामले सामने आये हैं.

डीडवाना में लॉरेंस विश्नोई के नाम से कई व्यपारियों को मिली धमकी, पुलिस ने इकट्ठा की कॉल रिकॉर्डिंग 

Didwana News: डीडवाना जिले के कुचामन के पांच व्यापारियों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर फिरौती मांगने का मामला सामने आने के बाद अब पुलिस अलर्ट हो गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी व्यापारियों की रिपोर्ट पर दो अलग-अलग मामले दर्ज कर उच्च स्तर पर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने ऑडियो कॉल की रिकॉर्डिंग को कब्जे में लेकर उसकी सत्यता की जांच में शुरू कर दी है. साथ ही यह भी पता लगाने में जुटी है कि रोहित गोदारा के तार स्थानीय स्तर पर किन किन लोगों से जुड़े हैं. वहीं पीड़ित व्यापारियों को भी सावधान ओर सतर्क रहने की हिदायत दी है. 

व्यापारियों के घर जाकर ली जानकारी 

आपको बता दें कि बीते दिन कुचामन सिटी के पांच व्यापारियों को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फिरौती के लिए कॉल के मामले सामने आये हैं. इस कॉल में रोहित गोदारा के नाम से व्यापारियों को दो दिन में फिरौती की रकम देने की बात कही गई है और रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की भी चेतावनी दी है.

इसके बाद व्यापारियों में भय व्याप्त हो गया और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी अरविंद बिश्नोई और सीआई जगदीश प्रसाद मीणा ने व्यापारियों के घर जाकर पूरे मामले की जानकारी ली है.

दो दिन में पैसे का इंतजाम करने को कहा 

इस मामले में सबसे पहला कॉल शुक्रवार की रात को विदेशी नंबर से एक व्यापारी के व्हाट्सएप नंबर पर एक कॉल आया था. जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने खुद को रोहित गोदारा बताया ओर व्यापारी से रुपए की डिमांड की. रोहित ने व्यापारी को 2 दिन में पैसे की व्यवस्था करने को कहा. इसके बाद एक वॉयस रिकॉर्डिंग का मैसेज भी आया. जिसमें कहा गया कि "मैं लॉरेंस गैंग से रोहित गोदारा बोल रहा हूं, और अगर दो दिन के अंदर-अंदर पैसों का इंतजाम नहीं किया तो उसकी जान को खतरा हो सकता है." कुचामन शहर के जिन व्यापारियों से फिरौती मांगी गई है, उनमें पेट्रोल पंप, प्रॉपर्टी, होटल, किराना और कांट्रैक्टर से जुड़े व्यापारी शामिल हैं. 

पुलिस कर रही वॉयस रिकॉर्डिंग की जांच 

डीडवाना एसपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि हमें व्यापारियों से शिकायतें मिली हैं, जिसके आधार पर दो अलग अलग मामले दर्ज कर लिए गए हैं. वहीं तीन व्यापारियों की रिपोर्ट भी पुलिस को मिल चुकी है. पुलिस वॉयस रिकॉर्डिंग की भी जांच कर रही है. इस मामले की पूरी तह तक जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

उन्होंने बताया कि इस मामले में हर एंगल से जांच की जा रही है और तथ्यों का गहन अनुसंधान किया जा रहा है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वास्तव में यह कॉल किसने किया और इन व्यापारियों के नंबर उनके पास कहां से आए. 

यह भी पढ़ें - ''राजस्थान में गुजरात मॉडल लाकर ब्यूरोक्रेसी के सहारे सरकार चला रही BJP'' डोटासरा का सरकार हमला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close