Rajasthan: सर्राफा व्यापारी को मारी गोली... लूट लिये ज्वैलरी बैग, इलाके में फैली दहशत

बाड़ी शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां दो बदमाशों ने स्कूटी सवार सर्राफा व्यापारी से हथियार की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan News: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया है. सोमवार (28 अप्रैल) देर शाम को एक सर्राफा व्यापारी को गोली मार दी गई. इतना ही नहीं उससे ज्वैलरी से भरी बैग भी लूट ली गई.  घटना बाड़ी शहर में रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई, जहां दो बदमाशों ने स्कूटी सवार सर्राफा व्यापारी से हथियार की नोक पर लूट की घटना को अंजाम दिया है. व्यापारी से मारपीट कर एवं गोली मारकर बदमाश ज्वैलरी से भरा बैग लूट फरार हो गई है. घटना से शहर में दहशत फैल गई है. 

मौके पर पहुंची स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस ने खून से लथपथ अवस्था में व्यापारी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जांघ में गोली फसी होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है.

Advertisement

जांघ में लगी गोली

जानकारी के मुताबिक सर्राफा व्यापारी 48 बर्षीय अनिल बंसल पुत्र राधेश्याम बंसल देर शाम को दुकान को बंद कर ज्वेलरी से भरा बैग लेकर स्कूटी पर सवार होकर अपने घर जा रहा था. रेलवे क्रॉसिंग के पास दो बदमाशों ने डंडे मारकर सर्राफा व्यापारी को रोक लिया. जांघ में गोली मारकर आभूषणों से भरा बैग लूटकर बदमाश आबादी में कूद कर फरार हो गए. घटना से बाजार में हड़कंप मच गया. फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए. घटना की सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घायल व्यापारी को पुलिस ने बाड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया. लेकिन जांघ में गोली फसी होने की वजह से चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है. नाजुक अवस्था में सर्राफा व्यापारी को जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

शहर में नाकाबंदी

दूसरी ओर घटना के बाद पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी भी कराई है. लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है. थाना प्रभारी अमित कुमार शर्मा ने बताया आसपास इलाके में नाकाबंदी कराई है. आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. आरोपियों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. घायल व्यापारी के पर्चा वयान लेने के लिए पुलिस टीम रवाना की है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

फायरिंग से बाजार में फैली दहशत

करीब 8:30 बजे के आसपास बाजार के दुकानदार अपनी अपनी दुकानों को बंद कर जा रहे थे. रेलवे क्रॉसिंग के पास अचानक से हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया. बाजार में दहशत के हालात पैदा हो गए. लोगों में अफरा तफरी का माहौल बन गया. सर्राफा व्यापारी अनिल बंसल के साथ हुई लूट की घटना के बाद व्यापार संघ में आक्रोश देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ब्लैक में IPL टिकट बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार; 1.20 लाख के टिकट बरामद

Topics mentioned in this article