
Rajasthan News: राजस्थान में जयपुर के जवाहर नगर थाना पुलिस ने आईपीएल मैचों के टिकटों को गैरकानूनी तरीके से महंगे दामों पर बेचने वाले दो युवकों को धर दबोचा. पकड़े गए युवकों के नाम पुलकित गोयल और राघव खन्ना हैं. पुलिस ने इनके पास से 10 टिकट बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 1.20 लाख रुपये है. इसके अलावा एक कार और एक स्कूटी भी जब्त की गई.
जानें कैसे पकड़े गए आरोपी
27 अप्रैल 2025 को पुलिस को खबर मिली कि कुछ लोग आईपीएल टिकटों की कालाबाजारी कर रहे हैं. इस सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए 28 अप्रैल 2025 को पुलिस ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया. जांच में पता चला कि ये लोग 12 हजार रुपये के टिकट को 15 हजार रुपये में बेच रहे थे. पुलिस ने कार (नंबर RJ45CJ2085) और स्कूटी (नंबर 01 PH 9864) को भी अपने कब्जे में लिया.
कानूनी कार्रवाई शुरू
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया. पुलिस का कहना है कि इस तरह की कालाबाजारी करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है ताकि क्रिकेट प्रशंसकों को ठगी से बचाया जा सके.
प्रशंसकों के लिए राहत
आईपीएल मैचों के टिकटों की कालाबाजारी से क्रिकेट प्रेमी परेशान थे. पुलिस की इस कार्रवाई से प्रशंसकों को राहत मिली है. जयपुर पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें- झालावाड़: सरेआम गोली मारकर हत्या कर फरार होने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी के घर पर चला बुलडोजर