
Rajasthan News: राजस्थान में झालावाड़ जिले के डग क्षेत्र में सांप्रदायिक हिंसा और आगजनी का कारण बने शंभू सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी और उसके दो अन्य सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी पूर्व में पकड़ा जा चुका है. आरोपियों ने दिनदहाड़े वारदात कर कानून-व्यवस्था को दी थी चुनौती जिसे लेकर क्षेत्र में साम्प्रदायिक तनाव उत्पन्न हुआ था.
आरोपी पर रखा गया 25 हजार का इनाम
जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि डग के पठारी मोहल्ला में गत 24 अप्रैल को शादी की कलश यात्रा में फोटोग्राफी कर रहे शम्भूसिंह पुत्र शंकर सिंह निवासी लसुडिया थाना डग जिला झालावाड़ को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के आरोप में पुलिस ने सोहेल खान पुत्र नियामत खान उम्र 29 साल निवासी पठारी मोहल्ला थाना डग,
फैजल खान उर्फ हिदायत पुत्र अय्याज खान 22 साल निवासी घाटाखेड़ी थाना डग, फारूख पुत्र अयूब खान उम्र 23 साल निवासी सांकरिया थाना गंगधार और एक नाबालिग आरोपी की तलाश शुरू की जिसमें नाबालिग को घटना के कुछ ही देर बाद निरुद्ध कर लिया गया था. शेषपुरा आरोपियों की पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन करके तलाश की जा रही थी तथा मुख्य आरोपी सोहेल खान पर ₹25000 का इनाम भी घोषित किया गया था.
सरेआम मारी थी गाली
जानकारी के लिए आपको बता दें कि गत 25 अप्रैल को प्रार्थी किशन सिंह ने डग पुलिस को रिपोर्ट जाकर बताया था कि उसका बड़ा भाई शम्भूसिंह पुत्र शादियों में वीडियोग्राफी का कार्य करता था जो डग कस्बे में प्रकाश लाल मेहर के यहां पर शादी की वीडियोग्राफी करने आया था.
शाम को करीब 05.15 बजे एक नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार में अज्ञात व्यक्ति आये व आते ही शम्भूसिंह के पिस्टल से गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. फरार हुए हत्या के आरोपियों को पुलिस ने मध्य प्रदेश के उज्जैन के रिंग रोड से गिरफ्तार कर लिया. एस पी ने बताया कि आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

आरोपियों के घर पर चला बुलडोजर.
आरोपी के घर पर चला बुलडोजर
जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने बताया कि डग क्षेत्र के चाचुरनी गांव में स्थित मुख्य आरोपी सोहेल खान के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. आरोपी का घर अवैध तरीके से बना हुआ पाया गया. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने बुलडोजर की सहायता से निर्माण को ध्वस्त कर दिया. उन्होंने कहा कि आगे भी जांच करवाई जा रही है. आरोपियों की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की जाएगी.
आगजनी के आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज
गौरतलब है कि फोटोग्राफर की हत्या के बाद ग्रामीणों ने जमकर उत्पात मचाया था तथा बाजारों में आगजनी की थी. आगजनी की घटना में लगभग दो दर्जन दुकानें जल गई थी. जिनको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया है, एसपी ने बताया की आग लगाने वालों की पहचान की जा रही है जिन्हें नाम जज किया जाएगा.
डग थाना अधिकारी को हटाया
पूरे मामले को लेकर डग पुलिस की भूमिका पर कई सवाल खड़े हो रहे थे और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लग रहे थे. ऐसे में झालावाड़ एसपी ने कार्रवाई करते हुए डग थाना अधिकारी को हटा दिया है.
यह भी पढ़ें- प्रोटीन से भरपूर ‘सत्तू' का सेवन गर्मियों में है वरदान