बूंदी की तेल फैक्ट्री में धमाका, मलबे में दबे 5 मजदूर; 8 घंटे के रेस्क्यू में एक का शव निकाला

राजस्थान के बूंदी जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जिले के तालेड़ा इलाके में स्थित एक तेल फैक्ट्री में धमाका हो गया, जिससे टीन शेड गिर गए और उनके नीचे 5 मजदूर दब गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बूंदी की तेल फैक्ट्री में बड़ा धमाका.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में शनिवार दोपहर को बड़ा हादसा हो गया है. यहां पर तालेड़ा इलाके में स्थित एक तेल फैक्ट्री में काम कर रहे अचानक मजदूरों पर टीन शेड का बड़ा हिस्सा गिर गया. ऐसा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में पहले बैरल पाइप फटा जिससे आग लग गई. पाइप के फटने के बाद धमाके से टीन शर्ट भी गिर गए, जिसके चलते वहां काम कर रहे पांच मजदूर टीन शेड के नीचे दब गए. जिनमें से 4 मजदूरों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि एक मजदूर का 8 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मलबे से शव बरामद हुआ है.  जिसका नाम ज़ाखमुंड निवासी 40 वर्षीय रघुवीर सिंह हाडा है.

8 घंटे बाद निकाला मजदूर का शव

8 घंटे के बाद मलबे से शव मिलने के बाद परिजनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बड़ी संख्या में जुटे लोग 50 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं. इस घटना के बाद डीएसपी हेमंत गौतम के साथ 4 थानों का जाब्ता मौके पर मौजूद है. वहीं परिजन, फैक्ट्री प्रबंधन और पुलिस के बीच अभी वार्ता चल रही है.

Advertisement

मौके पर पहुंचा प्रशासन

फैक्ट्री में आग की सूचना पर बूंदी से फायर ब्रिगेड और सिविल डिफेंस टीम घटना स्थल पहुंची. बूंदी तहसीलदार अर्जुन लाल मीणा, तालेड़ा पुलिस उपाधीक्षक हेमंत गौतम, तालेड़ा थाना प्रभारी अजीत बागडोलिया भी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल राहत बचाव का काम शुरू किया गया. बचाव दल ने टीन शेड के नीचे दबे तीन से चार मजदूरों को रेस्क्यू कर निकाल तालेड़ा अस्पताल पहुंचाया. वहीं एक मजदूर फंसा हुआ था, जिसका 8 घंटे बाद शव निकाला गया.

Advertisement

टीन शेड के नीचे दबे 5 मजदूर

प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि अचानक से धमाके के बाद फैक्ट्री में काम कर रहे हैं मजदूरों में हड़कंप मच गया. इमरजेंसी सायरन बजने लगा आसपास के लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी. सूचना मिलने पर बूंदी नगर परिषद से तीन दमकल रवाना हुई. स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गया था. जिसके बाद राहत बचाव कर चार मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए तालेड़ा अस्पताल भेजा गया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- एक मजाक ने बिगाड़ दिया सब कुछ, सात समंदर पार शुरू हुई मूमल और महेंद्र की प्रेम कहानी का ऐसे हुआ दुखद अंत