बूंदीः घर से लापता युवक की कुएं में मिली लाश, जूते-मोजे, मोबाइल, बाइक कुएं के बाहर बरामद

बूंदी में 25 वर्षीय युवक का शव मिलने पर लोगों में सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार ग्रामीण कुएं के पास से निकले तो मृतक का मोबाइल बज रहा था. ग्रामीणों ने मोबाइल रिसीव किया और उसके परिजनों को पूरी जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मृतक युवक की फाइल फोटो

Dead Body Found in Well: बूंदी जिले के हिंडौली थाना क्षेत्र में एक युवक की हत्या कर शव कुंए में फेंकने का मामला सामने आया है. युवक की हत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. युवक के सिर में गंभीर चोट के निशान बताए गए हैं. सम्भवतः उसी से ही उसकी मौत हुई है. उधर जानकारी करने में सामने आया कि युवक बुधवार शाम से ही घर से लापता था और परिजन उसकी तलाश कर रहे थे. युवक का अगले दिन सुबह कुएं में शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के अनुसार युवक के साथ पहले गंभीर रूप से मारपीट की गई और बाद में उसको लहूलुहान हालत में हाइवे से 5 फीट दूर एक कुएं में फेंक दिया.

फोन बजने पर ग्रामीणों को लगी भनक

मृतक युवक तालाब गांव निवासी 25 वर्षीय आबिद हुसैन पुत्र अलाउद्दीन था. जिसका शव शोला की झोपड़िया नेशनल हाइवे 148-डी के पास लहूलुहान हालात में कुएं में मिला था. सुबह कुछ ग्रामीण कुएं के पास से निकले तो मृतक का मोबाइल बज रहा था. ग्रामीणों ने मोबाइल रिसीव किया और उसके परिजनों को पूरे हालात बताए. इसके बाद उसके परिजन और अन्य लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला.

Advertisement

रातभर तलाश करता रहा पूरा परिवार 

उधर हिंडोली पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में मृतक के परिजनों ने बताया कि आबिद घर में ट्रक का पूरा कामकाज देखता था. बुधवार शाम 7 बजे वह घर से मोटरसाइकिल लेकर निकला था और वापस नहीं लौटा. तब से उसको परिजन लगातार ढूंढ रहे थे और उसका मोबाइल भी लगा रहे थे. लेकिन आबिद ने कॉल रिसीव नहीं किया तो उन्हें चिंता हो गई. इसके बाद पत्नी, भाई समेत पूरा परिवार रातभर उसको इधर से उधर तलाशते रहें. लेकिन उसका सुराग नहीं लग पाया. 

Advertisement

कुएं में पड़ी थी लाश

इसके बाद गुरुवार सुबह करीब 7 बजे किसी ग्रामीण ने आबिद का फोन उठाकर सारा मामला बताया. परिजन ग्रामीणों के साथ शोला की झोपड़िया गांव के पास मौके पर पहुंचे. मृतक की मोटरसाइकिल सड़क के सहारे खड़ी थी और उसकी लाश कुएं में पड़ी हुई थी. आबिद के मोजे, जूते और मोबाइल कुएं के पास बाहर पड़े थे. आबिद की बाइक की चाबी भी मौके पर ही पड़ी हुई मिली. 

Advertisement

वहीं हिंडोली थानाधिकारी पवन कुमार मीणा ने बताया की मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है. मृतक के सिर में गंभीर चोट लगने से मौत हुई और उसके गले में भी रस्सी के निशान मिले हैं. कई जगह गंभीर चोटों के निशान थे. मौत के कारणों की जांच की जा रही है आरोपी जल्द गिरफ्त में होंगे.

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: नागौर में वोटिंग के बीच भाजपा प्रत्याशी के गांव में क्यों हुई झड़प? पुलिसकर्मियों से धक्का-मुक्की करते दिखे रिछपाल मिर्धा

Topics mentioned in this article