होली के दिन बूंदी में हुड़दंग करना पड़ा भारी, सड़क पर लहराई खुली जिप्सी, तो हुआ ये हाल

बूंदी में होली के दिन कई घटना सामने आई है, जहां सड़क पर खुली जिप्सी लहराने से 3 लोग घायल हो गए. वहीं एक युवक को चाकू भी मार दी गई. साथ ही कई लोग बाइक से गिरें.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जिप्सी एक्सीडेंट

Bundi Accident on Holi: राजस्थान के बूंदी जिले में होली के दिन 2 हादसे की खबर सामने आई. कई जगहों पर युवकों ने सड़कों पर हुड़दंग भी मचाया, जिसके चलते हादसे भी सामने आए. शहर के बाईपास रोड पर खुली जिप्सी पर हुड़दंग मचा रहे तीन युवकों की जान पर भारी पड़ गया. अनियंत्रित होकर एक-एक कर युवक सड़क पर गिरने लगे और चालक भी जिप्सी के नीचे जाकर दब गया. हादसे के दौरान चीख पुकार मच गई आसपास के लोग बचाने के लिए दौड़े.

स्थानीय लोगों ने अस्पताल में तीनों युवकों को पहुंचाया. जहां से दो युवकों को कोटा रैफर कर दिया गया है. हादसे के दौरान एक युवक करीब 15 मिनट तक जिप्सी के नीचे दबा रहा और तड़पता रहा. जानकारी के अनुसार शहर में दाखिल होने के दौरान युवक सड़क पर जिप्सी को लहरा रहे थे, इस दौरान यह हादसा हुआ.

Advertisement

बीच-बचाव कर रहे युवक को मारा चाकू

वहीं दूसरी तरफ सदर क्षेत्र के गणपतपुरा इलाके में आपसी विवाद के दौरान एक युवक को बीच-बचाव करना भारी पड़ गया, कुछ युवकों ने उसे चाकू मार दिए. घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच की और घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जांच पड़ताल करने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

बाइक से गिरने के करीब आधा दर्जन मामले

वहीं बूंदी जिले में बाइक से गिरकर घायल होने के आधा दर्जन मामले सामने आए हैं. उधर बूंदी जिले में शांतिपूर्वक होली का संपन्न हो गया. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने शहर की व्यवस्थाओं का समय-समय पर जाया जा लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पैदल जा रहे राहगीर को ट्रोले ने मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत

Rajasthan: होली और जुम्मे की नमाज बनी पुलिस-प्रशासन के लिए चुनौती, पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तैनात

Topics mentioned in this article