विज्ञापन

Rajasthan: पैदल जा रहे राहगीर को ट्रोले ने मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत

होली के दिन सड़क पर पैदल जा रहे युवक को ट्रोले ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. मृतक मजदूरी का काम करता था.

Rajasthan: पैदल जा रहे राहगीर को ट्रोले ने मारी टक्कर, हादसे में युवक की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan Accident News: राजस्थान में होली के दिन दुर्घटना की खबर सामने आई है.  करौली कैलादेवी मार्ग स्थित गदका की चौकी पास एक ट्रोला ने एक राहगीर को टक्कर मार दी. दुर्घटना में राहगीर संजय जाटव की मौके पर मौत हो गई. कोतवाली पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. पुलिस ने ट्रोला को जब्त कर लिया और आरोपी चालक की तलाश कर रही है.

पैदल जा रहे युवक की मौत

करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है. करौली अस्पताल चौकी प्रभारी राम प्रकाश शर्मा ने बताया कि संजय जाटव पुत्र रामस्वरूप जाटव उम्र 35 साल निवासी बावली थाना मासलपुर मजदूरी का काम करता था. मृतक होली के दिन गदका की चौकी क्षेत्र में सड़क पर पैदल जा रहा था. इस दौरान एक ट्रोला ने टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर घायल हो गया.

पोस्टमार्टम के बाद शव को किया सुपुर्द

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को करौली हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से मृतक की पहचान की.

मृतक की पहचान के बाद शव हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया, जहां परिजनों के पहुंचने पर गुरुवार मेडिकल बोर्ड से मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. करौली कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- मातम में बदली होली की खुशियां, रंग खेलकर नहाने गया युवक, तालाब में डूबने से हुई मौत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close