Rajasthan News: राजस्थान में बूंदी जिले के लाखेरी में कोटा-लालसोट मेगा हाइवे पर शुक्रवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. स्कॉर्पियो और कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो पूरी तरह चकनाचूर हो गई.
हादसे में स्कॉर्पियो पर कंटेनर पलट गया जिससे उसमें सवार पांच लोग बुरी तरह दब गए. इस भयानक हादसे में दो लोगों की जान चली गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
रेस्क्यू में लगी पुलिस और स्थानीय लोग
हादसे की सूचना मिलते ही इंदरगढ़ और लाखेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू में मदद की. जेसीबी की सहायता से कंटेनर को हटाया गया और बड़ी मुश्किल से स्कॉर्पियो में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. सभी घायलों को तुरंत इंदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.
घायलों को कोटा और सवाई माधोपुर रेफर
हादसे में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर होने के कारण एक को सवाई माधोपुर और दो को कोटा के अस्पताल में भेजा गया. घायलों को तुरंत बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया ताकि उनकी जान बचाई जा सके. स्कॉर्पियो में सवार सभी लोग कोटा के इटावा के रहने वाले थे जो किसी काम से इंदरगढ़ जा रहे थे.
हादसे की वजह और जांच
हादसा इतना भयानक था कि स्कॉर्पियो मेगा हाइवे के पास 10-15 फीट गहरी खाई में जा गिरी और कंटेनर उसके ऊपर पलट गया. इस कारण स्कॉर्पियो में सवार लोग बुरी तरह फंस गए. इंदरगढ़ पुलिस ने दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है और हादसे की जांच शुरू कर दी है. हादसे के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मेहनत के बाद खुलवाया.
राजस्थान में बढ़ते सड़क हादसे
राजस्थान में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है. हाल की एक रिपोर्ट के मुताबिक राज्य अब सड़क हादसों में देश में चौथे स्थान पर है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं.
यह भी पढ़ें- रिश्वतकांड में जिला परिवहन अधिकारी गिरफ्तार, ASP के साथ घूसखोरी में था शामिल