बूंदी में खनन माफिया पर शिकंजा, ग्रेवल ढो रहे 10 ट्रैक्टर और 3 डंपर सीज; लाखों का जुर्माना तय

राजस्थान के बूंदी जिले में अवैध खनन के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त किए हैं. बिना दस्तावेज ग्रेवल और पत्थर ढो रहे ट्रैक्टर व डंपर पकड़े गए. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान हुई इस कार्रवाई से खनन माफिया में हलचल मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले में अवैध खनन और खनिज परिवहन के खिलाफ तालेड़ा थाना पुलिस ने सख्त कदम उठाया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 ट्रैक्टर ट्रॉली और 3 डंपर जब्त किए हैं. इन वाहनों से अवैध रूप से ग्रेवल और पत्थरों का परिवहन किया जा रहा था. इस कार्रवाई के बाद इलाके में खनन माफिया में हड़कंप मच गया है.

मुखबिर सूचना और गश्त से मिली सफलता

पुलिस को गश्त के दौरान और मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ वाहन बिना वैध अनुमति खनिज सामग्री ढो रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने सघन जांच अभियान चलाया. जब पकड़े गए डंपर और ट्रैक्टर चालकों से दस्तावेज मांगे गए तो वे कोई संतोषजनक कागजात पेश नहीं कर सके. न खनन की अनुमति थी और न परिवहन से जुड़ा वैध परमिट.

सभी वाहन किए गए जब्त

दस्तावेज न मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी 13 वाहनों को जब्त कर लिया. यह पूरी कार्रवाई डीएसपी राजेश टेलर के नेतृत्व में की गई. मामले की सूचना खनिज विभाग को भी दे दी गई है ताकि आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा सके.

लाखों का जुर्माना वसूला जाएगा

सूत्रों के अनुसार जब तक वाहन मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज नहीं होता तब तक वाहन छोड़े नहीं जाएंगे. नियमों के तहत संबंधित वाहन मालिकों से लाखों रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. अवैध खनन से सरकार को राजस्व नुकसान होता है.

Advertisement

सड़क सुरक्षा सप्ताह में विशेष सतर्कता

राज्य में इन दिनों सड़क सुरक्षा सप्ताह चल रहा है. ऐसे समय में ओवरलोड और अवैध खनन में लगे वाहनों पर प्रशासन विशेष नजर रख रहा है. पुलिस का कहना है कि अवैध खनन पर्यावरण और सड़क सुरक्षा दोनों के लिए खतरा है. आगे भी अभियान जारी रहेगा और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें- भगवान के लिए खाटूश्याम ले जा रहे थे पगड़ी, दर्दनाक बस हादसे में पत्नी और बेटे को खोया

Advertisement