Bulldozer Action: कोटा पुलिस पर हमला करने वालों के ठिकानों पर चला बुलडोजर, करोड़ों की जमीन को कारया कब्जा मुक्त

Bundi Crime News: बूंदी जिले में कोटा पुलिस ( Kota police) पर हमले के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. आरोपी रामराज ने राजस्व और फॉरेस्ट की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Bundi Crime News: बूंदी जिले में कोटा पुलिस ( Kota police) पर हमले के मामले में जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया है. अपराधी की कमर तोड़ने के लिए उसके ठिकानों पर बुलडोजर चलाया गया. जिले के हिंडोली थाना क्षेत्र के बासनी गांव में मोस्टवांटेड रामराज की संपत्ति को बुलडोजर के जरिए ध्वस्त कर दिया .

 बेशकीमती भूमि पर किया था अवैध कबजा

गौरतलब है कि आरोपी रामराज ने राजस्व और फॉरेस्ट की करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीन पर कब्जा किया हुआ था. हमले के समय आरोपी भी यही छुपा हुआ था. पुलिस के अनुसार, हार्डकोर अपराधी पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, चोरी, सरकारी भूमि सहित वन विभाग की भूमि पर कब्जा करनेऔर अवैध खनन सहित कई मामले दर्ज है. आरोपी के खिलाफ दस संगीन मामले अलग- अलग थाने में दर्ज है.

Advertisement

रामराज के गांव में होने की मिली थी सूचना

मामले को लेकर एसपी हनुमान प्रसाद मीना ने बताया कि 23 मई को कोटा अनंतपूरा थाना के मोस्ट वांटेड अपराधी रामराज के हिंडोली क्षेत्र के बासनी गांव में होने की सूचना मिली थी. इसी सूचना पर अनंतपुरा पुलिस टीम हिंडोली और स्थानीय पुलिस बल की मदद से बासनी गांव पहुंची. यहां तलाशी के बाद मोस्ट वांटेड रामराज को टीम ने डिटेन कर हिंडोली थाने लाया जा रहा था, तभी बदमाश ने अपनी लोगों से पुलिस टीम पर पत्थर फेंकने का इशारा करवाया. जब तक पुलिस संभल पाती  तब तक लोगों ने पुलिस कर्मियों के सामने तलवार से हमला करने पहुंच गए. 

Advertisement

 बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की

हंगामा इतना बढ़ा की गांव में हड़कंप मच गया. लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हमलावर मोस्ट वांटेड को भगाने में सफल रहे. बाद में पुलिस टीम ने बदमाश को पकड़ने की कोशिश भी की, लेकिन वह असफल रही. वहीं पुलिस टीम ने तुरंत कंट्रोल रूम को इस मामले में जानकारी दी।  जिसके बाद सभी थानों में नाकेबंदी करवाई. इस घटनाक्रम के दो दिन बाद अपराधी रामराज मीणा को शकरगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपी पर केसर सिंह संचालक की हत्या, हिंडोली के पूर्व थाना प्रभारी अजीत मेघवंशी पर प्राण घातक हमला जैसे कई आरोप है.

Advertisement

पुलिस ने निकाला था बदमाश का जुलूस

हिंडोली क्षेत्र के बासनी गांव में ट्रक चोरी सहित अन्य मामलों में फरार आरोपी को पकड़ने गई कोटा पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला  आरोपी रामराज मीणा का पुलिस ने हथकड़ी पहनाकर पैदल जुलूस भी निकाला था. जुलूस निकालने के पीछे पुलिस का मकसद गांव में आरोपी की दहशत को खत्म करना हैं इसलिए  हिंडोली पुलिस ने भारी जाब्ते के साथ आरोपी को हथकड़ी पहनाते हुए हर गली में आरोपी को घुमाया गया.

ये रहे मौजूद

कार्रवाई के लिए एसडीएम विनोद कुमार, डीएसपी घनश्याम मीना, हिंडोली सीआई पवन कुमार भारी पुलिस बल के साथ बासनी गांव पहुंचे और बुल्डोजर चलाकर संपति अपने कब्जे में ली.

Topics mentioned in this article