विज्ञापन

बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 टन अवैध बजरी जब्त, 23 ट्रकों से 5 लाख का फाइन

बूंदी पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए हिंडोली, दबलाना और देई क्षेत्रों में 500 टन अवैध बजरी, 5 वाहन और 5 माफियाओं को हिरासत में लिया. 23 वाहनों के चालान काटकर 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया गया.

बजरी माफियाओं के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 500 टन अवैध बजरी जब्त, 23 ट्रकों से 5 लाख का फाइन
बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई

Rajasthan News: बूंदी पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान 500 टन अवैध बजरी को जब्त किया गया, बजरी परिवहन में शामिल 5 वाहनों को जब्त किया साथ ही बिना दस्तावेजों के मिले 23 वाहनों के मौके पर चालान काटे गए हैं. काटे गए चालानों का करीब 5 लाख का जुर्माना लगाया है. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 5 बजरी माफियाओं को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूरी कार्रवाई हिंडोली थाना के तालाब गांव, देई और दबलाना क्षेत्र में की गई. कार्रवाई के दौरान बजरी माफिया में हड़कंप मच गया, कई बजरी माफिया अपने ट्रक को छोड़कर फरार हो गए. कार्रवाई में SP सहित 3 DYSP और 9 थानाधिकारी शामिल रहें.

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि तालाब गांव बूंदी जिले में बजरी स्टॉक का केंद्र रहा है. यहां पहले भी पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती रही है. एसपी राजेंद्र कुमार मीणा का कहना है कि बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी. बजरी माफियाओं का गिरोह तोड़ने के लिए पुलिस द्वारा जगह-जगह पर नाकाबंदी की जा रही है और इन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है. 

कार्रवाई के लिए चलाया गया विशेष अभियान

बूंदी एसपी राजेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिले मे अवैध बजरी खनन, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिए पुलिस, परिवहन, वन विभाग द्वारा संयुक्त कार्रवाई का विशेष अभियान चलाया गया था. इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा के मार्गदर्शन में कार्रवाई करने के निर्देश दिये थे. जिस पर हिण्डोली, नैनवां, बूंदी DSP और हिण्डोली, दबलाना, देई थानाधिकारी के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया था.  

23 वाहनों का चालान 5 लोग हिरासत में

जिस पर तलाव गांव में पुलिस को सूचना मिली की बड़ी मात्रा में बिना नंबर के वहां खड़े हुए हैं, जिनमें बजरी भरी हुई है. कुछ घरों के बाहर बजरी का स्टॉक भी पड़ा हुआ है. इस सूचना पर बड़ी संख्या में जाब्ते ने दबिश दी. जिसपर लगभग कुल 500 टन अवैध बजरी भण्डारण को जब्त किया गया है. देई थाना क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन करने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी वाहनों की एस्कोर्ट कर रहें एक व्यक्ति आकिब हुसैन को डिटेन कर उसकी क्रेटा गाडी को डिटेन किया गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

वहीं लगभग 100 टन बजरी के भण्डारण को भी जब्त किया गया है, हिण्डोली और दबलाना थाना क्षेत्र में लगभग 400 टन बजरी को जब्त किया गया है. पुलिस द्वारा अवैध बजरी से भरे हुए 2 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुल 5 वाहनों को जब्त किया गया है और पुलिस द्वारा 23 वाहनों का चालान बनाकर कुल 5 लाख रुपये का जुर्माना भी वसुल किया गया है. वहीं अवैध बजरी का परिवहन करने वाले 05 लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- 5 लाख के गहने और नकद से भरा बैग मंदिर के बाहर से उड़ा ले गया कुत्ता, पुलिस CCTV फुटेज देख रह गई हैरान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close