बूंदी: जमीन विवाद के लिए पुजारी पर बर्बरता से हमला, हाथ-पैर तोड़े; हालत गंभीर

राजस्थान के बूंदी जिले के झाली जी का बराना में मंदिर के पुजारी पर बदमाशों ने हमला कर दिया. यह हमला मंदिर की जमीन के पुराने विवाद के चलते किया गया. जिसमें पुजारी बुरी तरह घायल हो गया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
हमले में घायल पुजारी.

Rajasthan News: राजस्थान के बूंदी जिले के झाली जी का बराना में एक मंदिर के पुजारी मुकुट बिहारी शर्मा पर बदमाशों ने बेरहमी से हमला कर दिया. यह घटना मंदिर की जमीन को लेकर पुराने विवाद के कारण हुई. हमलावरों ने पुजारी पर कुल्हाड़ी और लाठियों से वार किए, जिससे उनके दोनों पैर और शरीर के कई हिस्से बुरी तरह जख्मी हो गए. गंभीर हालत में उन्हें पहले बूंदी अस्पताल ले जाया गया, फिर कोटा रेफर किया गया. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत अब भी चिंताजनक है.

पुलिस में मचा हड़कंप

घटना की सूचना मिलते ही गेंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. एएसआई आशिक हुसैन ने बताया कि पुजारी खून से लथपथ जमीन पर पड़े थे. ग्रामीणों की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए और बदमाशों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस का कहना है कि हमलावर लाखेरी की ओर भागे हैं. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

परिजनों का आरोप, पुरानी रंजिश

पुजारी के भाई राजेश शर्मा ने बताया कि हमलावर गांव के ही कुछ लोग थे, जो मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. कोर्ट ने पहले ही इस जमीन पर पुजारी के पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन कुछ लोग इसे मानने को तैयार नहीं है. छह महीने पहले भी इन लोगों ने पुजारी के घर पर हमला किया था. परिजनों का कहना है कि हमलावरों ने पुजारी को मारने की नीयत से वार किए और उन्हें मृत समझकर भाग गए.

Advertisement

सीसीटीवी से मिलेगा सुराग

पुलिस ने बताया कि हमलावरों ने घटना से पहले रोड पर रेकी की थी. उन्होंने पुजारी को रोककर गाली-गलौज की और फिर लाठी-डंडों से मारपीट शुरू कर दी. पुलिस सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है. ग्रामीणों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि हमलावरों की पहचान हो सके.

जानें क्या है पूरा मामला

पुलिस को दी गई शिकायत में परिजनों ने बताया कि मंदिर की जमीन को लेकर पुरानी रंजिश इस हमले की वजह बनी. पुजारी अभी बयान देने की हालत में नहीं हैं, लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. बूंदी प्रशासन इस घटना से सकते में है और जल्द कार्रवाई का दावा कर रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- महापंचायत से पहले गुर्जर समाज की बैठक, नहीं आए विजय बैंसला; मीटिंग में मंत्री बेढम ने रखी बात