Rajasthan: "स्कूल तक पहुंचने से पहले कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है", गेट पर तालाबंदी कर विरोध पर बैठ गए स्टूडेंट्स

Bundi: ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के मामला संज्ञान में होने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Bundi school student protest: बूंदी में स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी करके छात्रों का प्रदर्शन किया. जिले की भजनेरी पंचायत के चीता की झोपड़ियां गांव मासूम बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है. छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी गेट के बाहर विरोध जताने पहुंचे और शिक्षा विभाग को एक दिन का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. जहां छात्रों से बातचीत कर जल्द समाधान का भरोसा दिलवाया. हंगामा की सूचना पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भी पहुंच गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के मामला संज्ञान में होने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी गांव के हालात बेहद खराब है.

विधायक से भी कर चुके हैं मांग

अभिभावकों का कहना है, "कई बार बच्चों के कीचड़ में गिर जाने से उनके कपड़े और बैग खराब हो जाते हैं. स्थानीय विधायक अशोक चांदना को भी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दूरभाषा पर बात कर समाधान की मांग भी की है. विधायक ने कहा है कि समस्या को लेकर हम अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं."

Advertisement

अधिकारियों ने दिया आश्वासन

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल ने बताया कि छात्रों से बातचीत कर जल्द से जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिया है. पंचायत के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द पानी के निकासी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी को भी परेशानी ना आए.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर, पति ने द‍ी तलाक की अर्जी; अब दादा-दादी को भी भगाया

Advertisement