Bundi school student protest: बूंदी में स्कूल के मुख्य गेट पर तालाबंदी करके छात्रों का प्रदर्शन किया. जिले की भजनेरी पंचायत के चीता की झोपड़ियां गांव मासूम बच्चों को कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है. छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक भी गेट के बाहर विरोध जताने पहुंचे और शिक्षा विभाग को एक दिन का अल्टीमेटम दिया. इसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर समझाइश की. जहां छात्रों से बातचीत कर जल्द समाधान का भरोसा दिलवाया. हंगामा की सूचना पर पंचायत समिति के विकास अधिकारी भी पहुंच गए थे. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन के मामला संज्ञान में होने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं करवा पा रहे हैं. केंद्र सरकार की ओर से स्वच्छता अभियान चलाए जाने के बावजूद भी गांव के हालात बेहद खराब है.
विधायक से भी कर चुके हैं मांग
अभिभावकों का कहना है, "कई बार बच्चों के कीचड़ में गिर जाने से उनके कपड़े और बैग खराब हो जाते हैं. स्थानीय विधायक अशोक चांदना को भी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने दूरभाषा पर बात कर समाधान की मांग भी की है. विधायक ने कहा है कि समस्या को लेकर हम अधिकारियों को भी अवगत कराया है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं."
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
शिक्षा विभाग के अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल गोयल ने बताया कि छात्रों से बातचीत कर जल्द से जल्द समस्या हल करने का आश्वासन दिया है. पंचायत के अधिकारियों से बातचीत कर जल्द पानी के निकासी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी को भी परेशानी ना आए.
यह भी पढ़ेंः बहू से परेशान सास-ससुर ने छोड़ा घर, पति ने दी तलाक की अर्जी; अब दादा-दादी को भी भगाया