Bundi market closed in protest: बूंदी जिले के गोठड़ा कस्बे में कथित धर्मांतरण के विरोध में सोमवार को हिंदू संगठनों के आह्वान पर पूरी तरह बंद रहा. बंद का व्यापक असर कस्बे में साफ नजर आया. मुख्य बाजार से लेकर गलियों तक की सभी दुकानें और प्रतिष्ठान दिनभर बंद रहे. कस्बे में सुबह से ही पुलिस जाब्ता तैनात रहा, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो. हालांकि क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. इससे पहले दो दिन पूर्व गोठड़ा गांव और आसपास के क्षेत्रों के सैकड़ों ग्रामीणों ने दबलाना थाने के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था.
ग्रामीणों ने थाने के बाहर किया था प्रदर्शन
ग्रामीणों का आरोप है कि 6 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक चैट और वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में एक युवक को कुछ कट्टरपंथी लोगों द्वारा धार्मिक जुलूस में जबरन शामिल किया गया. वीडियो में युवक के साथ चाकू से लहू निकालने जैसी खतरनाक हरकतें करते हुए भी देखा गया. ग्रामीणों का दावा है कि युवक का धर्म परिवर्तन करने के बाद उसका नाम भी बदल दिया गया.
गिरोह का पर्दाफाश करने की मांग
प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की कि युवक का धर्म परिवर्तन कराने वाले पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाए. साथ ही सभी असामाजिक तत्वों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि यदि दोषियों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.
पुलिस ने जांच का दिया आश्वासन
मौके पर पहुंचे दबलाना थानाधिकारी ने ग्रामीणों को समझाइश की और कहा कि मामले की गहन जांच की जा रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि पुख्ता सबूतों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. बंद के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार कस्बे का जायजा लेती रही. हालांकि, किसी भी तरह की अप्रिय घटना सामने नहीं आई.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में 222 RAS अधिकारियों का ट्रांसफर, राज्य में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल