
RAS Transfer List: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है. राज्य में कुल 222 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर के आदेश जारी किए गए हैं. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए हैं. लिस्ट जारी होने का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था. इसके लिए पिछले कुछ दिनों से विभाग में मशक्कत भी जारी थी. राजस्थान में 13 RAS को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है. दिनेश कुमार जांगिड़ को पशुपालन विभाग में संयुक्त शासन सचिव, असलम शेर खान को अल्पसंख्यक मामलात में संयुक्त सचिव, नरेंद्र कुमार बंसल को जयपुर ग्रेटर नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त और आनंदीलाल वैष्णव को गृह विभाग में संयुक्त शासन सचिव पद पर जिम्मा सौंपा गया है.
पंकज ओझा का गौपालन विभाग में ट्रांसफर
अशोक कुमार द्वितीय उदयपुर के महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार होंगे. जबकि सुरेश कुमार नवल भरतपुर विकास प्राधिकरण में सचिव, अनुराग भार्गव को झालावाड़ एडीएम, पंकज ओझा को गौपालन विभाग में निदेशक लगाया गया है.
यहां देखें पूरी लिस्ट
202509150107313830150OrderofRASofficersdated15-09-2025 by dharmendradwdi
(खबर अपडेट की जा रही है.)