उदयपुर के सलूंबर शहर के नागदा मंदिर के सामने खड़ी एक गाय पर जलती हुई तीलियां डालने की घटना सामने आई है, इससे क्षेत्र वासियों में आक्रोश फैल गया. घटना मंदिर परिसर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की तलाश कर रही है. पुलिस ने अश्वासन दिया कि लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
युवक जलती तीलियां डालने लगे
जानकारी के अनुसार, सोमवार देर शाम को कुछ युवक मंदिर परिसर में पहुंचे, और गाय पर जलती तीलियां डालने लगे. इसका वीडियो सामने आने के बाद नागरिकों, गौ-सेवकों और विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों में रोष फैल गया. बताया जा रहा है कि जैन मंदिर के पुजारी ने युवकों को इस तरह की हरकत नहीं करने के लिए समझाया, तो युवकों ने पुजारी के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी.
पुलिस लोगों से कर रही पूछताछ
मौके पर मौजूद लोगों ने स्थिति को संभाला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया, और संबंधित लोगों से पूछताछ की. आक्रोशित लोग थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.
थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई
मामले में सामाजिक कार्यकर्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है. पुलिस उपाधीक्षक हरेम्ब जोशी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं से जांच की जा रही है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने आमजन से संयम बनाए रखने और कानून-व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी कीमत पर शांति भंग नहीं होने दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान की हवा जहरीली, बीकानेर और भिवाड़ी में एक्यूआई 300 के पार पहुंचा