विज्ञापन

राजस्‍थान की हवा जहरीली, बीकानेर और भ‍िवाड़ी में एक्‍यूआई 300 के पार पहुंचा 

राजस्‍थान में लगातार बादल छाए रहने और धुंध के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. सांस के रोग‍ियों के ल‍िए बहुत खतरनाक हो सकता है. 

राजस्‍थान की हवा जहरीली, बीकानेर और भ‍िवाड़ी में एक्‍यूआई 300 के पार पहुंचा 
राजस्थान की हवा भी प्रदूषित हो गई.

राजस्‍थान की हवा एक बार फिर लगातार खराब हो रही है. कई शहरों में एक्यूआई का लेवल 200 से पर जा चुका है. पिछले कई दिनों में एक्यूआई में सुधार हुआ था, लेक‍िन अब फ‍िर से प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. भिवाड़ी में एक्यूआई 346 पहुंच गया है. भिवाड़ी के ही वसुंधरा नगर स्टेशन पर एक्यूआई 364 तक पहुंचा. बीकानेर में एक्यूआई 302 पहुंच गया है. यह खतरनाक स्‍थित‍ि है. 

जयपुर की हवा भी जहरीली   

राजधानी जयपुर में एक्यूआई औसतन 247 है. मानसरोवर और सीतापुर इंडस्ट्रियल एरिया में ये 299 तक पहुंच गया है. टोंक में 289, सीकर में 257, झुंझुनूं में 208, चूरू में 224, नागौर में एक्यूआई 229 तक पहुंच गया है.  

Latest and Breaking News on NDTV

धुंध के कारण बढ़ रहा प्रदूषण 

लगातार बादल छाए रहने और धुंध के कारण प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है. आने वाले दिनों में जयपुर, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर समेत शेखावाटी क्षेत्रों में बरसात की संभावना है. बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी होने की उम्मीद है. फिलहाल प्रदेश के कई जिलों की हवा जहरीली बनी हुई है.

बच्चाें-बुजुर्गों को हो सकती है परेशानी  

यह खराब हवा बच्चे, बुजुर्गों और सांस संबंधी बीमारियों से पीड़ी लोगों के लिए ज्यादा परेशानी करने वाला हो सकता है. विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे में सुबह टहलने से बचे. घर से बाहर निकलते वक्त मुंह पर मास्क और कपड़ा लगाकर ही निकले.

यह भी पढ़ें: सीकर की बेटी को राष्‍ट्रपत‍ि का न्‍योता, राजस्‍थान में सेब की खेत‍ी कर पेश क‍िया म‍िसाल  

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close