तीर्थ यात्रियों को चार धाम ले जा रही बस बनी आग का गोला, कूदकर लोगों ने बचाई जान, देखें वीडियो

उदयपुर से चार धाम के लिए रवाना हुई कैलाशपुरी से पहले हाइवे पर ट्रवेल्स की बस में अचानक आग लग गई, बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
धूं-धूंकर जलती बस

Rajasthan News: चार धाम यात्रा के ​लिए तीर्थ यात्रियों को ले जा रही बस में सोमवार को अचानक आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. जानकारी के मुताबिक उदयपुर (Udaipur) से चार धाम के लिए रवाना हुई कैलाशपुरी से पहले हाइवे पर महालक्ष्मी ट्रावेल्स की बस में अचानक आग लग गई. आग पूरी बस में फैलती इससे पहले सभी यात्री बस से नीचे उतर गए जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.

यात्रियों का चार धाम के लिए लेकर रवाना हुई थी बस

महालक्ष्मी ट्रवेल्स की ओर से बताया गया कि बस सोमवार को ही शहर और आसपास के यात्रियों को लेकर चार धाम के लिए रवाना हुई थी. उसी दौरान कैलाशपुरी के समीप यह हादसा हुआ, हादसे में कुछ यात्रियों का सामान भी जलकर राख हो गया.

उन्होंने पुलिस को बताया कि बस की बॉडी के रिपेयर के कार्य पूरा होने के बाद सोमवार को कारखाने से बस को बाहर निकाला था. प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट से बस में आग लगने की बात सामने आ रही है.

Advertisement

धूं-धूंकर जली बस, कुछ ही देर में हुई राख

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बस में आग लगने के कुछ ही देर बाद बस आग का गोला बन गई. बस में आग लगने की सूचना पर बस में सवार सभी यात्री नीचे उतर गए साथ ही कुछ लोगों ने अपना सामान भी नीचे उतार दिया लेकिन बस में आग तेजी से फैलने से बस धू-धू कर जलने लगी और कुछ ही देर में आग पूरी बस में फैलने की वजह से बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई.

हाइवे पर जा रही बस में आग लगने की सूचना पर सुखेर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. वहां से गुजर रहे लोगों की मदद से पुलिस ने बस में सवार यात्रियों को नीचे उतारा वहीं फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए कडी मशक्कत करनी पड़ी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- पुष्करः निजी पार्किंग में खड़ी वैन में अचानक लगी आग, धू-धू कर जली गाड़ी, मालिक भी झुलसा