
पुष्कर के मारवाड़ बस स्टैंड के पास एक निजी पार्किंग में खड़ी वैन में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में कार मलिक भी बुरी तरह से झुलस गया. इस दौरान पार्किंग संचालक की लापरवाही भी सामने आई. जहां आग बुझाने के पर्याप्त साधन मौजूद नहीं थे. सूचना पर पहुंचे नगर पालिका पुष्कर के अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. बावजूद इसके कार जलकर खाक हो गई. घटना में घायल कार चालक को राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उसे प्राथमिक इलाज दिया गया. गनीमत रही कि आग वैन तक ही सीमित रही, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. इस दौरान पार्किंग स्थल में दो दर्जन से अधिक चार पहिया वाहन खड़े थे.
वैन को बंद करते ही लग गई आग
ऐसे ही दो दर्जन वाहनों के बीच खड़ी वैन में अचानक आग लग गई. मौके पर खड़ी एक गाड़ी के मालिक गुरजी बूरसिया गांव निवासी गंगाराम ने बताया कि उन्होने शुक्रवार (25 अगस्त) दोपहर बालाजी पार्किंग में अपने वैन खड़ी की थी. वैन को बंद करते ही गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ. इसके बाद कार में आग लग गई.
फायर ब्रिगेड के आने से पहले कार जलकर हुई राख
सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू करने का प्रयास किया. बावजूद इसके कार जलकर खाक हो गई. इस दौरान कर मलिक गंगाराम ने आज को बुझाने का प्रयास भी किया. इस प्रयास में गंगाराम का हाथ और चेहरा झुलस गया. जिसे पुष्कर के राजकीय चिकित्सालय लाकर प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना के दौरान पार्किंग संचालक की लापरवाही भी सामने आई. पार्किंग स्थल में आग बुझाने के पर्याप्त साधन मौजूद नहीं थे.