विज्ञापन

बूंदी में हंगामा और आगजनी, गौवंश से भरा कंटेनर देख फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस पर उठे सवाल

Bundi News: ग्रामीणों ने देर रात संदिग्ध कंटेनर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी, जिसमें बड़ी संख्या में गोवंश भरे हुए थे. पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने से नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया.

बूंदी में हंगामा और आगजनी, गौवंश से भरा कंटेनर देख फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, पुलिस पर उठे सवाल

बूंदी में गौवंशो से भरे कंटेनर का मामला सामने आने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. मौके पर हंगामा और फिर आगजनी की घटनाएं सामने आई. आक्रोशित ग्रामीणों ने तस्करों की 3 बाइक आग के हवाले कर दी. मामला जिले के बाछोला पंचायत में भट्टों के नया गांव का बताया जा रहा है. ग्रामीणों ने देर रात संदिग्ध कंटेनर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी, जिसमें बड़ी संख्या में गोवंश भरे होने की आशंका जताई गई. हालांकि इससे पहले ही गौतस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. 

फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस

घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया. कंटेनर को जब्त कर गोवंश को सुरक्षित स्थान पर भिजवाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल ग्रामीण दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

गौवंश को देखकर भड़का ग्रामीणों का गुस्सा

कंटेनर की जांच करने पर उसमें करीब 20 गोवंश पाए गए. गौवंश की हालत देखकर ग्रामीणों का गुस्सा और भड़क गया. घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे. इसी दौरान हंगामे की स्थिति बन गई और आगजनी की घटना भी सामने आई. देखते ही देखते आगजनी के बाद तस्करों की मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गईं. हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ.  

पुलिस-प्रशासन की कार्यशैली पर उठे सवाल

ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बावजूद पुलिस और प्रशासन की टीम काफी देरी से मौके पर पहुंची. इसी के चलते माहौल तनावपूर्ण हो गया. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में गोवंश तस्करी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस की कार्रवाई संतोषजनक नहीं है. उन्होंने आरोप लगाया कि समय पर कार्रवाई होती तो तस्करों को मौके पर ही पकड़ा जा सकता था.

यह भी पढ़ेंः जयपुर में ट्रैफिक जाम की समस्या पर गहलोत ने शेयर किया वीडियो तो लोगों ने कहा- आप पुरानी कैसेट फिर चला रहे हो

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close