Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए भजनलाल सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. आज (15 जनवरी) जयपुर में ट्रैफिक की समस्या उठाते हुए सरकार से जवाब मांगा. हालांकि, जब उन्होंने ट्रैफिक जाम से जूझते जयपुर कही तो सोशल मीडिया पर कई प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिलीं. एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि जयपुर में अंदर आने वाली बसों का ट्रैफिक शहर से बाहर ही रोकने के लिए बनाया गया हीरापुरा सैटेलाइट बस टर्मिनल पिछले 2 साल से लगभग बनकर तैयार है. लेकिन सरकार के 'फीता काटने' के इंतजार में ताला बंद पड़ा है. बाकी चार सैटेलाइट बस टर्मिनलों का अता-पता नहीं है.
बीजेपी ने योजना को ठंडे बस्ते में डाला- गहलोत
आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस की दूरदर्शी सोच (मेट्रो, सैटेलाइट टाउन कनेक्टिविटी) को भाजपा ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जयपुर के तमाम नागरिक जाम से परेशान हैं. क्या राजनीतिक द्वेष के लिए जयपुर की जनता को ट्रैफिक के नरक में झोंका जा रहा है? हालांकि उनके इस पोस्ट पर जवाब मिला, "गहलोतजी पुरानी कैसेट फिर चला रहे हो? ट्रैफिक जाम की बात करके बीजेपी को दोष दे रहे हो लेकिन फैक्ट्स ये है देखो कि हीरापुरा टर्मिनल की प्लानिंग कांग्रेस के समय हुई, लेकिन आपके 5 साल (2018-2023) में क्यों नहीं पूरा हुआ और चालू किया?"
ट्रैफिक जाम से जूझता जयपुर मांगे जवाब।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 15, 2026
जयपुर में अंदर आने वाली बसों का ट्रैफिक शहर से बाहर ही रोकने के लिए बनाया गया हीरापुरा सैटेलाइट बस टर्मिनल पिछले 2 साल से लगभग बनकर तैयार है, लेकिन सरकार के 'फीता काटने' के इंतजार में ताला बंद पड़ा है। बाकी चार सैटेलाइट बस टर्मिनलों का… pic.twitter.com/Vh5ziTNIoY
यूजर्स ने दिए ये रिएक्शन
- यूजर ने पूछा कि बाकी 4 सैटेलाइट टर्मिनल (जवाहर नगर, प्रताप नगर, विद्याधर नगर) आपके टाइम में ही प्लान थे, लेकिन प्रोग्रेस जीरो.
- सवाल यह भी पूछा गया कि गहलोत साहब, 2 साल पहले 'ताला लगाकर छोड़ दिया' वाला वीडियो वायरल किया था ना? अब BJP सरकार ने 16 जनवरी से 250 बसों का संचालन शुरू कर दिया! आपके समय में सिर्फ प्लान और फोटोशूट हुआ, BJP समय में असली काम हुआ.
- वहीं, एक यूजर ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि जयपुर की सड़कों पर मैराथन और दौड़ का आयोजन उचित नहीं. मुख्यमंत्री ध्यान दें, ट्रैफिक अवरोध से जयपुर को बचाएं.
यह भी पढ़ेंः इन विषयों पर विधायक नहीं पूछ पाएंगे सवाल, बजट सत्र से पहले सर्कुलर जारी कर दिए गए ये निर्देश