Rajasthan: महाकुंभ से लौट रही बस राजस्थान में पलटी, कई घायल; राजसमंद के चारभुजा में हुआ हादसा 

Rajsamand News: हादसे के बाद ट्रैक्टर, जेसीबी और बड़ी क्रेन की मदद से प्रशासन ने बस के आगे के शीशे तोड़कर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Accident In Rajasthan: राजसमंद जिले के चारभुजा में मेवाड़-मरवाड़ की सीमा पर स्थित देसूरी नाल घाट के पंजाब मोड़ की ढलान पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. दरअसल, देर रात प्रयागराज से सांडेराव की ओर आ रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में हाहाकार मच गया, जिससे सड़क के दोनों ओर भारी जाम लग गया. दुर्घटना की सूचना मिलते ही देसूरी थानाधिकारी हरीसिंह राजपुरोहित और चारभुजा थानाधिकारी प्रीति रतनू अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस की मदद से घायलों को चिकित्सालय पहुंचाया. 

फंस गया था 14 साल का बच्चा 

ट्रैक्टर, जेसीबी और बड़ी क्रेन की मदद से प्रशासन ने बस के आगे के शीशे तोड़कर महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित निकाला. बस के पिछले हिस्से में एक 14 साल का बच्चा बुरी तरह फंस गया था, जिसे सुरक्षित निकालने के लिए पुलिस और रेस्क्यू टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. आधे घंटे की जद्दोजहद के बाद बस की पिछली डिग्गी तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला गया. हालांकि, हादसे में उसके एक हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं. 

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल 

सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए राजसमंद के अस्पताल भेजा गया है. पुलिस और प्रशासन की तत्परता से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद रात दो बजे यातायात बहाल कर दिया गया था. इस जगह यह कोई इकलौती घटना नहीं है, बल्कि इससे पहले भी देसूरी नाल का यह पंजाब मोड़ हादसों के लिए कुख्यात है और इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें -