राजस्थान के 7 शहरों से अयोध्या के लिए बस सेवा होगी शुरू, स्पेशल ट्रेन और 1 अप्रैल से हवाई सेवा भी होगी संचालित

सीएम ने महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि राजस्थान के 7 शहरों से अयोध्या (Rajasthan to Ayodhya) के लिए बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना शुरू किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राजस्थान से अयोध्या होगी तीर्थयात्रा

Bhajan Lal Sharma: अयोध्या में हो रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (CM Bhajan Lal Sharma) ने राजस्थान के लोगों के लिए अहम घोषणाएं की है. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर सीएम ने महत्वपूर्ण घोषणाएं करते हुए कहा कि राजस्थान के 7 शहरों से अयोध्या (Rajasthan to Ayodhya) के लिए बस सेवा की शुरुआत की जाएगी. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना शुरू किया जाएगा. इतना ही नहीं राज्य से रेल सेवा और जयपुर से अयोध्या के लिए हवाई सेवा (Jaipur to Ayodhya Flight) भी संचालित की जाएगी.

सीएम भनज लाल शर्मा ने बताया कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों में विद्युत सज्जा, रामायण पाठ, दीप दान, महाआरती आदि कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही संत-महंत एवं पुजारियों का सम्मान किया जाएगा. साथ ही, 6 ‘श्रीराम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र‘ कुन्ज बिहारीपुरा-जयपुर, सत्तासर-बीकानेर, बलारिया-सवाईमाधोपुर, जटलाव-सवाईमाधोपुर, रामसर-बाड़मरे एवं राजास-नागारै क्रियाशील किये जायेंगे.

Advertisement

राजस्थान से अयोध्या के लिए शुरू होगी बस, रेल और हवाई सेवा

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राजस्थान राज्य के श्रद्धालुओं में प्रभु श्री राम के दर्शन की भावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेष के सात संभआग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा प्रारम्भ की जायेगी. साथ ही, वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत अयोध्या में श्री राम मंदिर के दर्शन हेतु 31 मार्च, 2024 तक 3000 तीर्थ यात्रियों को यात्रा करवाई जायेगी. इसके अलावा जयपुर से रामलला के दर्शन हेतु 1 फरवरी, 2024 से अयोध्या के लिये विशेष विमान सेवा संचालित होगी. जबकि राज्य से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी प्रारम्भ की जाएंगे.

Advertisement

शर्मा ने कहा कि इस भव्य अवसर पर सीतामाता वन्य जीव अभ्यारण्य, प्रतापगढ़ में वनपथ, पुलिया निर्माण तथा पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाये जाएंगे. उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 75,000 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन 3 माह में किया जायेगा. आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 1⁄4 पीएमजेएवाई 1⁄2 के तहत 1 करोड़ पात्र सदस्यों की eKYC का कार्य पूरा कर कार्ड वितरण का कार्य शुरू किया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण 1⁄4 बीडा 1⁄2 भिवाड़ी द्वारा नवीन 'श्रीराम-जानकी आवासीय योजना' में विभिन्न आय वर्ग के 208 भूखण्ड भी आवंटित किये जाएंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के बालोतरा में रेलवे ओवरब्रिज का केंद्रीय मंत्री ने किया लोकार्पण, ब्रिज का नाम सुनकर खुश हो जाएगा आपका दिल