
Rajasthan Ram Setu: राजस्थान के बालोतरा में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी ने रेलवे ओवरब्रिज (ROB) का लोकार्पण किया है. ये ओवरब्रिज राष्ट्रीय राजमार्ग-112 जोधपुर-बाड़मेर रेलवे स्टेशन पर 102 करोड़ रुपये की लागत से 2 किलोमीटर लंबा दो लेन का पुल बनाया गया है. इस लोकापर्ण कार्यक्रम में जहां केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी वीडियो क्रॉन्फ्रेंन्सिंग के जरिए जुड़े. वहीं, राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी के साथ अन्य लोग भी जुड़े थे. आपको बता दें, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 21 जनवरी यानी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से एक दिन पहले जिस रेलवे ओवरब्रिज का लोकापर्ण किया है. उसका नाम ‘रामसेतु' (Ram Setu) रखा गया है.
इस मौके पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सेतु निर्माण से राज्य के विकास को गति मिलेगी तथा बालोतरा में लेवल क्रॉसिंग पर यातायात जाम और शहर के बीच से गुजरने वाले भारी वाहनों से संभावित दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी. उनका कहना था कि आमजन के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचने की राह आसान होगी और समय बचेगा.
रामसेतु ब्रिज से क्षेत्र में बढ़ेगा रोजगार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सेतु निर्माण से जसोल धाम, नाकोड़ा एवं ब्रह्मधाम जैसे धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवागमन सुगम होगा. उन्होंने कहा कि इस आर.ओ.बी. (ROB) कार्य के साथ दो अंडरपास भी तैयार किये गये हैं, जिनसे शहर का यातायात भी सुगम होगा. उनका कहना था कि स्थानीय उद्योगों की स्थिति सुदृढ़ होगी, जिससे क्षेत्र में रोजगार की संभावनाएं बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सड़क तंत्र को सुदृढ़ करने के लिए विभिन्न स्वीकृतियां समयबद्ध जारी करेगी, साथ ही, विभिन्न परियोजनाओं के क्रियान्वयन में हरसंभव सहयोग किया जाएगा.
शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने प्रदेश को मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे और जामनगर-अमृतसर एक्सप्रेस-वे के साथ रिंग रोड, पुलों, आर.ओ.बी. की सौगातें दी हैं. उनका कहना था कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने अपनी प्रगतिशील सोच और नवाचारों से देश के राजमार्गों की तस्वीर बदल दी है, फलस्वरूप राजस्थान का राजमार्ग तंत्र भी मजबूत हुआ है.
समारोह में केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि अब प्रदेश का चहुंमुखी विकास होने लगा है तथा राजमार्गों के सुदृढ़ीकरण से प्रदेश की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी.
यह भी पढ़ेंः अंतरिक्ष से कैसा दिखता है अयोध्या का भव्य राम मंदिर, ISRO ने जारी की सैटेलाइट तस्वीर
वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़ी राजस्थान की उपमुख्यमंत्री एवं सार्वजनिक निर्माण मंत्री दिया कुमारी ने कहा कि आरओबी, हाईवे, एक्सप्रेस-वे सहित विभिन्न सड़कों के निर्माण से गांव-ढाणी शहरों से जुड़ रहे हैं, फलस्वरुप किसानों, व्यापारियों, पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को आने-जाने में आसानी होगी.
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.