6 हजार करोड़ का घोटाला कर रफूचक्कर हुई फाइनेंस कंपनी, गुजरात से राजस्थान पहुंच लोगों ने ऑफिस पर बोला हमला

Finance Company Scam: गुजरात के साबरकांठा, मेहसाना, गांधीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में तीन साल में पैसा डबल करने का लालच देकर फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद जांच शुरू की गई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
BZ Finance Company.

Finance Company Scam: इस समय देश में कई प्राइवेट फाइनेंस कंपनी चल रही है. इसमें कई तो बहुत बड़ी कंपनियां हैं लेकिन कई छोटी और नई. इसमें कई कंपनियां फटाफट लोन और कमाई का लालच दिखा लोगों की गाढ़ी कमाई भी हड़प रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गुजरात से सामने आया है. गुजरात की एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी पर 6000 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप लगा है. इस कंपनी के दफ्तर गुजरात के सीमाई इलाके में मौजूद राजस्थान के डूंगरपुर जिले में ही है. जहां गुजरात से आए कुछ लोगों ने ऑफिस पर हमला कर बोर्ड तोड़ दिया. 

डूंगरपुर स्थित ऑफिस पर लोगों ने किया हमला

दरअसल गुजरात के मोडासा और हिम्मतनगर में 6 हजार करोड़ रुपए का घोटाला कर रफूचक्कर हुई बीजेड फाइनेंस कंपनी का डूंगरपुर ऑफिस भी बंद पड़ा है. शहर के बिछीवाड़ा रोड पर सिंटेक्स के सामने स्थित ऑफिस पर 8 दिनों से ताले लटके है. वहीं ऑफिस का बोर्ड भी रात के समय अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया है. लोगों ने बताया कि बड़ा मुनाफा देने के नाम पर कंपनी ने कई लोगों के साथ ठगी की है.

Advertisement
हालांकि डूंगरपुर में ठगी के शिकार हुए लोग अब तक सामने नहीं आए है और ना ही कोई रिपोर्ट दी गई है. लेकिन गुजरात के सीआईडी ब्रांच की टीम मामले की जांच कर रही है.

तीन साल में राशि दोगुना करने का देते थे दावा

मिली जानकारी के अनुसार गुजरात के अरवल्ली, साबरकांठा समेत 7 जिलों में 3 साल में राशि दोगुना करने का लालच देने वाली कंपनी बीजेड फाइनेंस सर्विस ने 
निवेशकों का 6000 करोड़ रुपए का घोटाला किया. बीजेड फाइनेंस सर्विस का डूंगरपुर में भी ऑफिस है. लेकिन ये ऑफिस पिछले 8 दिनों से बंद है. शहर के सिंटेक्स के सामने ही एक कॉम्प्लेक्स में ऊपरी मंजिल पर एक दुकान में बीजेड़ फाइनेंस का ऑफिस चल रहा था. 

Advertisement

डूंगरपुर में 7 महीने पहले ही खुला था ऑफिस

जहां पर लोगों को जमा राशि पर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर झांसे में लेकर इन्वेस्ट करवाया जाता था. लोगों ने बताया कि डूंगरपुर में ये ऑफिस 7 महीने पहले ही खुला था और कई लोग मोटा मुनाफा कमाने के लालच में आकर इनमें अपना जमा इन्वेस्ट करते थे. लेकिन 10 दिनों से ऑफिस के शटर पर ताले लटके है. 

Advertisement

लोगों ने ये भी बताया कि कंपनी में कोई 2 कर्मचारी आते-जाते रहते थे. लेकिन उनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. हालांकि डूंगरपुर में ठगी के शिकार हुए लोग अब तक सामने नहीं आए है और ना ही कोई रिपोर्ट दी गई है. 

सीआईडी के अधिकारी बोले- मामले की चल रही जांच

मामले में गुजरात के सीआईडी एडीआईजी राजकुमार पाण्डेयन ने बताया कि 1 माह पहले साबरकांठा, मेहसाना, गांधीनगर सहित अन्य क्षेत्रों में मुनाफे के नाम पर फर्जीवाड़े की सूचना मिली थी. जिसके बाद  की जांच शुरू की गई. जांच में शिकायत की पुष्टि के बाद संबंधित क्षेत्रों में  संयुक्त रेड मारी गई. इस दौरान कंप्यूटर, लैपटॉप, दस्तावेज जब्त किए गए और मामले का खुलासा हुआ. अभी कितने लोगों को मुनाफे के नाम से ठगा गया है और कितनी राशि ठगी गई है इस संबंध में जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें - 22 KG सोना, 3 करोड़ कैश, 100 करोड़ की अघोषित संपत्ति, जानें उदयपुर में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर IT रेड में क्या-क्या मिला