कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के पिता का 84 साल की उम्र में निधन, जयपुर में होगा अंतिम संस्कार

Rajasthan News: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर के पिता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनका अंतिम संस्कार 7 फरवरी 2025 को पांच्यावाला, जयपुर में किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़

Rajasthan: राजस्थान के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौर के पिता का 84 साल की उम्र में निधन हो गया है. खेल मंत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए यह जानकारी दी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी 7 फरवरी 2025 को उनके पिता कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौर का अंतिम संस्कार जयपुर के पानीवाला में किया जाएगा.

Advertisement

देश की रक्षा और सेवा में  किया जीवन समर्पित 

कर्नल लक्ष्मण सिंह राठौड़ भारतीय सेना में दीर्घकालिक सेवा देकर देश की रक्षा और सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले अनुकरणीय व्यक्तित्व थे. उनके आदर्श, शिक्षा और मार्गदर्शन ने न केवल परिवार बल्कि समाज को भी प्रेरित किया.

Advertisement

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पिता के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

अपने पिता के निधन पर कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, "उनकी शिक्षा, आदर्श और आशीर्वाद सदैव मुझे कर्तव्यपथ पर राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करते रहेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरे पूज्य पिताजी की पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें."

Advertisement

वासुदेव देवनानी ने जताया शोक

कर्नल राठौड़ के पिता के निधन की दुखद खबर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। साथ ही उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना भी दी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि राज्य सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल श्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के पिता श्री लक्ष्मण सिंह जी के निधन का समाचार दुखद है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.
ॐ शांति !!
यह भी पढ़ें: Budget Session 2025: राजस्थान विधानसभा में बहस के बाद हंगामा, नए जिले बहाल कराने के लिए वेल में आ गए कांग्रेसी