BJP Tiranga Yatra on success of Operation Sindoor: जयपुर में रविवार (26 मई) को गांडीव स्टेडियम से चित्रकूट स्टेडियम तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि भारत एक गौरवशाली राष्ट्र है, जो शांति चाहता है. लेकिन इसे बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई आतंकवादी गतिविधि होती है तो पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा.
हमने पूरी दुनिया को संदेश दिया है- कैबिनेट मंत्री
तिरंगा रैली के दौरान, राठौड़ ने कहा, "हमने पूरी दुनिया को संदेश दिया है कि भारत एक गौरवशाली राष्ट्र है. हम शांति चाहते हैं, लेकिन हम उस शांति को बनाए रखने के लिए लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं. अगर कोई आतंकवादी गतिविधि होती है तो पाकिस्तान की सेना और अर्थव्यवस्था को नुकसान होगा."
प्रदेश अध्यक्ष बोले- यह देशभक्ति का उत्साह है
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि रैली देशभक्ति की भावना को दर्शाती है और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत के उदय की प्रशंसा करती है. उन्होंने कहा, "यह देशभक्ति का उत्साह है. लोग, सेना और बुजुर्ग सभी यहां एक साथ हैं. यह हमारे लिए गर्व की बात है. हमारा नेतृत्व लोगों को सशक्त बनाने की कोशिश कर रहा है. हम चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं. जल्द ही हम तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे."
यह भी पढ़ेंः SI भर्ती पर राजस्थान हाईकोर्ट में होगा निर्णय? अंतिम फैसला लेने के लिए सरकार की डेडलाइन खत्म