राजस्थान के हृदयांश की जिंदगी बचाने की चली मुहिम, 2 महीने और, 17 करोड़ के इस इंजेक्शन की है जरूरत

सब इंस्पेक्टर का 22 महीने का पुत्र हृदयांश गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. साढ़े 17 करोड़ के इंजेक्शन से उसकी जान बच सकती है. सोशल मीडिया पर राशि एकत्रित करने की मुहिम चल रही है. धौलपुर एसपी ने भी पुलिस के अधिकारी एवं कर्मचारियों को पत्र लिखकर दान देने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान के हृदयांश की जिंदगी बचाने की चली मुहिम, 2 महीने और, 17 करोड़ के इस इंजेक्शन की है जरूरत
गंभीर बीमारी से जूझ रहा मासूम

Rajasthan News: आमतौर पर लोग धन के आभाव में अपनो को अपनी ही आंखों के सामने खो देते हैं. पुलिस महकमे में राजस्थान के हृदयांश को बचाने की मुहिम चल पड़ी है. इस बच्चे के पास दो महीने का ही समय बचा है. धौलपुर के मनिया पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा का 22 महीने का पुत्र हृदयांश जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. कमर से नीचे हृदयांश का हिस्सा बिल्कुल भी काम नहीं कर रहा है. हृदयांश घातक बीमारी spinal muscular atrophy (SMA) से ग्रसित है. इस बीमारी का इलाज अपने देश में नहीं है. 24 महीने की उम्र तक ही इस बीमारी का उपचार किया जाता है. 

17 करोड़ के इंजेक्शन से बचेगी जान

इस बीमारी का उपचार zolgensma नामक इंजेक्शन से किया जाता है, जिसकी कीमत करीब साढे़ 17 करोड़ रुपये बताई जा रही है. भारी भरकम राशि होने की वजह से सब इंस्पेक्टर का परिवार इसे वहन करने में असमर्थ है. सोशल मीडिया के माध्यम से सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा और उनकी पत्नी ने देश के लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने भी पुलिस के अधिकारी और कर्मचारियों को मदद के लिए पत्र लिखा है.

Advertisement

एसपी ने लोगों से की सहयोग की अपील

धौलपुर पुलिस अधीक्षक ज्योति उपाध्याय ने बताया कि अमुक बीमारी के लिए साढ़े 17 करोड़ रुपए के एक इंजेक्शन की दरकार है, जो विदेश से मंगाया जाएगा. इंजेक्शन खरीदने की भारी भरकम राशि होने की वजह से सब इंस्पेक्टर नरेश शर्मा और उसका परिवार खर्चा वहन नहीं कर सकता है. सोशल मीडिया के माध्यम से भी सब इंस्पेक्टर के परिवार ने मदद की मुहिम चलाई है. 

Advertisement

उधर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी भी हृदयांश के अकाउंट में राशि डोनेट कर रहे हैं. एसपी ने आमजन से भी अपील करते हुए कहा 22 महीने के बच्चे हृदयांश की जान बचाने के लिए सामर्थ के मुताबिक लोग सहयोग करें. पुलिस अधीक्षक ने सामाजिक संस्था और भामाशाहों से भी सहयोग करने की अपील की है.

Advertisement

सोशल मीडिया पर चल रही मुहिम

हृदयांश की जान बचाने के लिए 17.5 करोड़ रुपए का इंजेक्शन खरीदने के लिए सोशल मीडिया पर मुहिम चलाई जा रही है. समाज के भामाशाह समाजसेवी कर्मचारी अधिकारी हृदयांश के अकाउंट में राशि डोनेट कर सकते हैं. पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया धारा 80 जी के तहत इनकम टैक्स एक्ट के माध्यम से आयकर में छूट भी दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- 28 को भी नहीं मिलेगी 'RGHS' योजना के तहत दवा, जानिए क्या है वजह!