Rajasthan: रात-रात भर जाग कर EVM की रखवाली कर रहे प्रत्याशी, प्रशासन कर रहा त्रिस्तरीय सुरक्षा

ईवीएम मशीन की रखवाली के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद तीनों प्रत्याशियों के एक-एक अधिकृत व्यक्ति 24 घंटे लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठकर ड्यूटी लग रहे हैं और स्ट्रांग रूप के बाद हर हलचल और फुटेज पर भी पूरी नजर बनाए हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक फोटो

EVM Security In Sikar: सीकर लोकसभा क्षेत्र के चुनाव पहले चरण में 19 अप्रैल को संपन्न हो चुके हैं. अब चुनाव का नतीजा 4 जून को आएगा. चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों का चुनावी भाग्य कैद हो चुका है. लोकसभा क्षेत्र की सभी ईवीएम मशीन को राजकीय श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी की निगरानी सहित थ्री लेयर सुरक्षा के बीच रखवाई गई है.

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्ट्रांग रूम के बाहर 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं तो वही स्ट्रांग रूम के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी 24 घण्टे तैनात किए गए हैं. कॉलेज के प्रवेश द्वार पर भी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. जो अंदर आने जाने वाले लोगों की गहनता से पूछताछ कर आईडी और अधिकारियों की परमिशन देकर ही कॉलेज परिसर में प्रवेश दे रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर कमर उल जमान चौधरी ने बताया कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार एवं की निगरानी के लिए प्रत्याशियों के अधिकृत व्यक्तियों को अनुमति दी गई है. अधिकृत व्यक्तियों को पहचान कार्ड बना कर दिए हैं और वह अधिकृत व्यक्ति सीसीटीवी कैमरा के कंट्रोल रूम में बैठकर ईवीएम मशीनों की निगरानी कर सकते हैं.

Advertisement

माकपा ने दी सुरक्षा के लिए एप्लीकेशन 

चुनाव संपन्न होने के बाद गठबंधन से माकपा प्रत्याशी अमराराम, निर्दलीय प्रत्याशी ओमप्रकाश व महेश कुमार ने  ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ होने की आशंका के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष ईवीएम मशीन की निगरानी की इच्छा जताई और आवेदन किया था. हालांकि भाजपा प्रत्याशी सांसद सुमेधानंद सरस्वती की ओर से निगरानी के लिए किसी भी तरह का आवेदन नहीं किया गया. जिला निर्वाचन अधिकारी कमर उल जमान चौधरी को तीनों प्रत्याशियों की ओर से निगरानी करने का आवेदन मिलने के बाद उन्होंने तीनों प्रत्याशियों के अधिकृत व्यक्तियों के पहचान पत्र बनाकर मंजूरी दे दी.

Advertisement

कंट्रोल रूम में बैठकर ड्यूटी कर रहे पार्टी के लोग 

ईवीएम मशीन की रखवाली के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की मंजूरी मिलने के बाद तीनों प्रत्याशियों के एक-एक अधिकृत व्यक्ति 24 घंटे लगातार स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के बनाए गए कंट्रोल रूम में बैठकर ड्यूटी लग रहे हैं और स्ट्रांग रूप के बाद हर हलचल और फुटेज पर भी पूरी नजर बनाए हुए हैं.

Advertisement

गठबंधन से माकपा उम्मीदवार अमराराम की ओर से आज माकपा जिला सचिव किशन पारीक, सागर खाचरिया और अन्य प्रत्याशियों की ओर से संदीप नेहरा, ओम प्रकाश कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. प्रत्याशियों के अधिकृत व्यक्ति अब 4 जून तक लगातार कंट्रोल रूम में बैठकर सीसीटीवी फुटेज पर लगातार नजर बनाए रखेंगे.

यह भी पढ़ें- 'PM मोदी की सभा में आदिवासी समाज को तोड़ने की बातें हुईं', बांसवाड़ा सभा के बाद राजकुमार रोत का पलटवार