Watch Video: हाई स्पीड से भाग रही कार ने अचानक लगाया ब्रेक, हवा में कई फीट ऊपर उछली, फिल्मी स्टाइल में जमीन पर गई पलट

Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे में डाबड़ी मोड़ पर एक कार के ओवरटेक का वीडियो सामने आया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिल्मी स्टाइल में उछली कार

Jhunjhunu Viral Video:  राजस्थान में तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसों की खबरें आम हैं, लेकिन इस बार झुंझुनूं जिले के मंड्रेला कस्बे से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो रोंगटे खड़े कर देगा. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा यह वीडियो डाबड़ी मोड़ का है, जहां एक तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में नियंत्रण खो दिया और फिल्मी अंदाज में हवा में उछलकर पानी के स्टॉल की छत से जा टकराई. गनीमत रही कि हादसे के वक्त स्टॉल पर कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.

कैसे हुआ हादसा?

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह दिल दहला देने वाली घटना तब हुई जब एक तेज रफ्तार कार किसी दूसरे वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार अनियंत्रित होकर लहराने लगी. फिर अचानक हवा में उछलकर सड़क किनारे लगे पानी के स्टॉल की छप्पर से जा भिड़ी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक पल के लिए धुएं का गुबार भी निकला.

Advertisement

हवा में कई फीट ऊपर उछली कार

हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ओवरटेक करने के टक्कर में कार ने बैलेंस खोया और जासे ही ब्रेक लगाने की कोशिश की कार हवा में कई फीट ऊपर उछली, स्टॉल की छत से टकराई और फिर जमीन पर पलट गई. घटना के तुरंत बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने तुरंत कार चालक को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई है. यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: दौसा में पानी की टंकी पर चढ़कर महिला-पुरुष का हई वोल्टेज ड्रामा, प्रशासन के फूले हाथ पैर

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article