CM भजनलाल के काफिले का एक्सीडेंट: घायल ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत, 4 पुलिसकर्मी का चल रहा इलाज

Bhajanlal Sharma Convoy Accident: जयपुर में राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले में शामिल गाड़ियों के एक्सीडेंट में एएसआई सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Bhajanlal Sharma Convoy Accident: जयपुर में सीएम के काफिले से टकराई कार, ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज के दौरान मौत.

Bhajanlal Sharma Convoy Accident: राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा के काफिले में हुए एक्सीडेंट में घायल हुए एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई. मृतक की पहचान ASI सुरेंद्र सिंह के रूप में हुई है. सुरेंद्र की मौत से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. मालूम हो कि बुधवार को जयपुर के एनआरआई चौराहे पर सीएम के काफिले में शामिल पुलिस गाड़ियों से तेज रफ्तार एक कार टकरा गई थी. इस हादसे में 5 पुलिस कर्मी सहित 7 लोग घायल हुए थे. जिसमें से गंभीर रूप से घायल सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. हादसे में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जीवन रेखा हॉस्पिटल में चल रहा है. जहां एसएमएस हॉस्पिटल से एक्सपर्ट डॉक्टरों की एक टीम रवाना हुई है. सुरेंद्र सिंह की हालत बेहद नाजुक थी. उनका वेटिलेंटर पर इलाज चल रहा था  

हादसे के समय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा खुद काफिले में मौजूद थे. हादसे की सूचना मिलते ही सीएम भी खुद गाड़ी से उतरे और दुर्घटना के बारे में जानकारी ली. फिर सीएम के निर्देश पर घायल को तत्काल इलाज के लिए भेजा गया. हादसे के बाद सीएम खुद घायल के साथ अस्पताल पहुंचे. फिर आगे का कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया. 

NRI चौराहे के पास हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद यह हादसा जयपुर के NRI चौराहे के पास हुई. हादसे में सीएम के काफिले में शामिल पुलिस की गाड़ियों से एक तेज रफ्तार अर्टिंगा कार की जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में अर्टिगा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे से जु़ड़ी जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, उसमें दो बोलेरो और एक अर्टिगा क्षतिग्रस्त हुई नजर आ रही है. 

Advertisement
घटना उस समय हुई जब मुख्यमंत्री एक समारोह में भाग लेने जा रहे थे, तभी यहां एनआरआई सर्किल के पास मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल एक वाहन एक कार को बचाने के प्रयास में सड़क पर बने ‘डिवाइडर' से टकरा गया.

देखें हादसे से जुड़ी तस्वीरें-

सीएम के काफिले के सामने अचानक आई कार का हुआ बुरा हाल.

सामने से अचानक आई कार से हुआ हादसा

हादसे के कारण के बारे में बताया गया कि सीएम के काफिला गुजर रहा था, तभी सामने से अचानक एक अर्टिगा के आने से काफिले में शामिल गाड़ियों के चालक का संतुलन बिगड़ा. जिसके बाद एक बोलेरो डिवाइडर से तो दूसरी गाड़ी पुलिस बैरिकेडिंग से जा टकराई. 

Advertisement

हादसे में एक की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायलों का इलाज जारी

सीएम भजनलाल के काफिले के हादसे में पांच पुलिस कर्मी सहित 7 लोग घायल हुए. जिसमें एक ASI सुरेंद्र सिंह की इलाज की दौरान मौत हो गई. अभी एसीपी अमीर हसन, बलवान सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र का इलाज जारी है. ये सभी पुलिसकर्मी है.  दूसरी ओर अर्टिगा के ड्राइवर पवन और उसका साथी भी घायल हो गया.

Advertisement

घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़.

सीएम ने घायल को अपने वाहन से पहुंचाया हॉस्पिटल

मुख्यमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी ने कहा, 'दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री ने वाहन रुकवाया और एक घायल को तुरंत अपने वाहन से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया. दूसरे घायल को बहुत हल्की चोटें आने के कारण नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.'

सीएम के काफिले से टकराने वाली कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

ट्रैफिक रोके बिना आगे बढ़ रहा था सीएम का काफिला तभी हुआ हादसा

सीएमओ के अधिकारी ने बताया, 'मुख्यमंत्री का काफिला हमेशा की तरह आगे बढ़ रहा था और यातायात नहीं रोका गया था. यातायात के बीच में यह घटना हुई. मुख्यमंत्री ने मामले की जानकारी ली और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एम्बुलेंस आने का इंतजार करने के बजाय अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.'

जेईसीसी से सीतापुरा जा रहे थे सीएम, बीच में हुआ हादसा

बताया गया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जेईसीसी में आयोजित हो रहे राइजिंग राजस्थान के प्रोग्राम में थे. दोपहर बाद  सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का कार्यक्रम था. जिसमें शामिल होने के लिए जेईसीसी से सीएम सीतापुरा जा रहे थे. तभी बीच रास्ते में एनआरआई चौराहे पर यह हादसा हुआ. 

कांग्रेस नेता डोटासरा ने की जांच की मांग

सीएम के काफिले में शामिल गाड़ियों के हादसे का शिकार होने की जानकारी मिलने पर कांग्रेस पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. डोटासरा ने कहा- वाहन दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मियों व नागरिकों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है. ईश्वर की कृपा से दुर्घटना में मुख्यमंत्री जी सुरक्षित हैं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, इस मामले की सरकार को उच्च अधिकारियों से जांच करवानी चाहिए.
खबर अपडेट की जा रही है.