Rajasthan: थाने से आरोपी को छुड़ा ले जाने के मामले में 2 गिरफ्तार, विधायक के बेटे फरार; जयपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की दबिश

Kotputli: आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़ा था. उसे छुड़ाने के लिए विधायक पुत्र पंकज पटेल समेत 50-60 लोगों ने थाने पर हमला बोला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आबकारी थाने में तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई की गई है.

Action in the case of attack on police station: आबकारी पुलिस थाने से आरोपी को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विजय सिंह सरुंड व शंभूसिंह सुंदरपुरा ढाडा निवासी हैं. इस मामले में पहले भी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, मुख्य आरोपी विधायक पुत्र पकंज पटेल समेत अन्य आरोपियों की तलाश में 2 डीएसपी, 7 एसएचओ, डीएसटी और साइबर सेल की टीम ने 40 ठिकानों पर दबिश दी है. हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है. 

50-60 लोगों ने थाने पर बोला था हमला

दरअसल, मंगलवार (22 अप्रैल) को आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़ा था. आरोप है कि विधायक पुत्र पंकज पटेल समेत 50-60 लोगों ने थाने पर हमला बोला. अवैध शराब बेचने के मामले में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए आबकारी थाने में तोड़फोड़ की और फिर उसे छुड़ा ले गए थे. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अब प्रागपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.  

Advertisement

आबकारी एसआई ने दर्ज कराया था मामला

जानकारी के मुताबिक, रात को विधायक पुत्र पंकज पटेल सहित 50-60 लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की और आरोपी को छुड़ा लिया. आरोप है कि पंकज ने फोन पर धमकी दी थी. इसके बाद आबकारी एएसआई पदमसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. शिकायत के मुताबिक, "विधायक पुत्र ने पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की और अवैध शराब बेचने के आरोपी को छुड़ा लिया. पंकज ने फोन पर गाली-गलौज और धमकी दी थी."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः चंबल के बीहड़ों में ख़त्म हुआ डकैतों का आतंक, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा आख़िरी दस्यु भगत

Topics mentioned in this article