विज्ञापन

Rajasthan: थाने से आरोपी को छुड़ा ले जाने के मामले में 2 गिरफ्तार, विधायक के बेटा फरार; जयपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की दबिश

Kotputli: आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़ा था. उसे छुड़ाने के लिए विधायक पुत्र पंकज पटेल समेत 50-60 लोगों ने थाने पर हमला बोला था.

Rajasthan: थाने से आरोपी को छुड़ा ले जाने के मामले में 2 गिरफ्तार, विधायक के बेटा फरार; जयपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की दबिश
आबकारी थाने में तोड़फोड़ के मामले में कार्रवाई की गई है.

Action in the case of attack on police station: आबकारी पुलिस थाने से आरोपी को छुड़ाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी विजय सिंह सरुंड व शंभूसिंह सुंदरपुरा ढाडा निवासी हैं. इस मामले में पहले भी 6 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, मुख्य आरोपी विधायक पुत्र पकंज पटेल समेत अन्य आरोपियों की तलाश में 2 डीएसपी, 7 एसएचओ, डीएसटी और साइबर सेल की टीम ने 40 ठिकानों पर दबिश दी है. हालांकि अभी तक मुख्य आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है. 

50-60 लोगों ने थाने पर बोला था हमला

दरअसल, मंगलवार (22 अप्रैल) को आबकारी पुलिस ने अवैध शराब बेचने के आरोपी को पकड़ा था. आरोप है कि विधायक पुत्र पंकज पटेल समेत 50-60 लोगों ने थाने पर हमला बोला. अवैध शराब बेचने के मामले में बंद आरोपी को छुड़ाने के लिए आबकारी थाने में तोड़फोड़ की और फिर उसे छुड़ा ले गए थे. मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. अब प्रागपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया.  

आबकारी एसआई ने दर्ज कराया था मामला

जानकारी के मुताबिक, रात को विधायक पुत्र पंकज पटेल सहित 50-60 लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की और आरोपी को छुड़ा लिया. आरोप है कि पंकज ने फोन पर धमकी दी थी. इसके बाद आबकारी एएसआई पदमसिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. शिकायत के मुताबिक, "विधायक पुत्र ने पुलिसकर्मियों से मारपीट भी की और अवैध शराब बेचने के आरोपी को छुड़ा लिया. पंकज ने फोन पर गाली-गलौज और धमकी दी थी."

यह भी पढ़ेंः चंबल के बीहड़ों में ख़त्म हुआ डकैतों का आतंक, राजस्थान पुलिस ने पकड़ा आख़िरी दस्यु भगत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close