जयपुर के स्कूल में चौथी क्लास की छात्रा अमायरा की आत्महत्या का मामला, 50 दिन बाद स्कूल ने लिया एक्शन 

Amayara Suicide Case Update: सूत्रों के अनुसार, स्कूल ने सीबीएसई को अपना जवाब पहले ही जमा कर दिया है और समिति उनकी रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है तथा आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
1 नवंबर को जयपुर की नीरजा मोदी स्कूल में कक्षा 4 की छात्रा अमायरा की चौथी मंजिल से कूदने से मौत हो गई थी.

Jaipur Amayara Suicide Case: जयपुर के कक्षा 4 की छात्रा के आत्महत्या मामले में स्कूल ने कार्रवाई की है. जानकारी के अनुसार, नीरजा मोदी स्कूल ने कक्षा शिक्षिका पूनीता शर्मा और गणित शिक्षिका रचना को हटा दिया है. अमायरा मामले में स्कूल ने यह कार्रवाई लगभग 50 दिनों बाद की है. 

दरअसल, 20 नवंबर को सीबीएसई ने स्कूल को इस मामले में शो कॉज नोटिस जारी किया था, जिसमें स्कूल को एक महीने में जवाब देने को कहा गया था. सूत्रों के अनुसार, स्कूल ने सीबीएसई को अपना जवाब पहले ही जमा कर दिया है और समिति उनकी रिपोर्ट की समीक्षा कर रही है तथा आगे की कार्रवाई का निर्णय लेगी. 

उच्च अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है

इसके साथ ही राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग ने उच्च अधिकारियों और शिक्षा मंत्री को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, राज्य शिक्षा विभाग को सीबीएसई से मान्यत प्राप्त स्कूल को केवल एनओसी जारी करने का अधिकार है. रिपोर्ट में मिली खामियों के आधार पर उन्होंने भी स्कूल से जवाब मांगा है. संभवतया, स्कूल की यह कार्रवाई इन सभी कार्रवाइयों के बाद की गई है. 

क्या था मामला ? 

आपको बता दें कि 1 नवंबर को कक्षा 4 की एक छात्रा स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई थी. परिजनों ने आरोप लगाया था कि स्कूल परिसर में अन्य छात्रों द्वारा उसका बुलिंग किया जा रहा था, जिसकी पुष्टि सीबीएसई रिपोर्ट ने भी की.

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान में एक साथ 5 थाना प्रभारी पर गिरी गाज, DGP राजीव शर्मा के निर्देश पर हुआ एक्शन

               बेटे को भेजा दूध लेने... पीछे से पिता ने अपनी बेटी का गला काट मार डाला, मायके में रह रही थी पत्नी

Advertisement