Rajasthan News: राजस्थान के राजसमंद जिले में खमनोर थाना क्षेत्र के नेडच गांव से एक बेहद चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने अपनी ही 15 साल की नाबालिग बेटी की नृशंस हत्या कर दी. आरोपी पिता मानसिक तनाव से गुजर रहा था और उसने धारदार हथियार से बेटी का गला काट दिया.
यह घटना बीती रात की है जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया. आरोपी ने इस अपराध को सोच-समझकर अंजाम दिया. उसने पहले अपने बेटे को दूध लेने के बहाने घर से दूर भेज दिया और कहा कि एक घंटे बाद लौटना. इसी बीच उसने बेटी पर हमला कर दिया.
पुलिस की तेज कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही खमनोर थाने की पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची. उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा और आरोपी की तलाश में जुट गए. पुलिस की तत्परता का नतीजा यह रहा कि कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. वह हत्या करने के बाद फरार हो गया था लेकिन पुलिस ने उसे धर दबोचा.
राजसमंद की एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि टीम गहन जांच में लगी है. प्रारंभिक पूछताछ से पता चला कि आरोपी पिछले दो साल से मानसिक अवसाद में था. उसकी पत्नी से विवाद चल रहा था जिसकी वजह से पत्नी अपने मायके में रह रही थी. आरोपी सिर्फ अपने बेटे और बेटी के साथ गांव में रहता था.
हत्या के पीछे छिपा रहस्य
अभी तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि हत्या का असली मकसद क्या था. क्या यह मानसिक तनाव का नतीजा था या कोई और वजह? जांच जारी है और पुलिस हर पहलू पर नजर रखे हुए है. गांववासी सदमे में हैं और न्याय की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा.