विज्ञापन

Rajasthan Politics: मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में राजस्थान भर में कांग्रेस का आंदोलन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

Rajasthan Congress Protest: मनरेगा को कमजोर करने और महात्मा गांधी का नाम योजना से हटा कर उसे VB-G RAM G करने के विरोध में कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश भर में प्रदर्शन किया है.

Rajasthan Politics: मनरेगा नाम परिवर्तन के विरोध में राजस्थान भर में कांग्रेस का आंदोलन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
बीकानेर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन से आई एक तस्वीर

VB-G RAM G: महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने, योजना से महात्मा गांधी का नाम हटाने और ग्रामीणों के रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की कथित साज़िश के विरोध में राजस्थान भर में कांग्रेस ने व्यापक आंदोलन छेड़ दिया है. प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन, सत्याग्रह, मौन रैली और पैदल मार्च निकालकर केंद्र सरकार के फैसले के ख़िलाफ़ ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया है.

जोबनेर (जयपुर ग्रामीण)

जोबनेर कस्बे के गांधी चौक में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एक दिवसीय सत्याग्रह आंदोलन आयोजित किया गया. कांग्रेस जिलाध्यक्ष विद्याधर सिंह चौधरी के नेतृत्व में हुए धरने में मनरेगा योजना का नाम बदलने को लेकर भारी आक्रोश देखने को मिला. आंदोलन में चौमूं विधायक डॉ. शिखा मील बराला, झोटवाड़ा कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक चौधरी, लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी अनिल चोपड़ा सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

अजमेर

अजमेर में शहर व देहात कांग्रेस कमेटियों ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा को कमजोर करने और महात्मा गांधी का नाम हटाने की साज़िश का आरोप लगाया. जिलाध्यक्षों के नेतृत्व में चल रहे धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी धरना स्थल पर पहुंचे और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला.

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी धरना स्थल पर पहुंचे

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी धरना स्थल पर पहुंचे

डीडवाना

डीडवाना में महात्मा गांधी नरेगा योजना का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया. केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. यह प्रदर्शन जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत के नेतृत्व में किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे.

बीकानेर

बीकानेर में कांग्रेस ने गांधी पार्क से जिला कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पर लगे बैरिकेट्स पर चढ़ गए और जोरदार नारेबाजी की. मनरेगा के नाम परिवर्तन सहित कई मुद्दों को लेकर किए गए इस प्रदर्शन में पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, जिलाध्यक्ष मदन गोपाल मेघवाल सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी के अपमान का आरोप लगाया.

अलवर

अलवर में जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मिनी सचिवालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि गरीब और ग्रामीण भारत की जीवनरेखा है. उन्होंने योजना का नाम बदलने को महात्मा गांधी के योगदान और विचारधारा का अपमान बताया.

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में प्रदर्शन में हिस्सा लिया

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में प्रदर्शन में हिस्सा लिया

जयपुर शहर

जयपुर में मनरेगा को कमजोर करने और महात्मा गांधी का नाम हटाने के विरोध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदर्शन किया गया. शहर अध्यक्ष आर.आर. तिवाड़ी के नेतृत्व में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की कथित साज़िश के खिलाफ आवाज़ बुलंद की.

सीकर

सीकर में कांग्रेस ने मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में शांतिपूर्ण लेकिन प्रभावशाली मौन प्रदर्शन किया. डाक बंगले से जिला कलेक्ट्रेट तक निकाली गई मौन रैली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में महात्मा गांधी का छायाचित्र लेकर भाजपा सरकार के फैसले के खिलाफ आक्रोश जताया और इसे राष्ट्रपिता के सम्मान पर हमला बताया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close