राजस्थान में संत समाज ने सनातन धर्म के अपमान के खिलाफ प्रदर्शन किया. संत समाज ने भीमगंज थाने पर प्रदर्शन कर चार राजनेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया. इन राजनेताओं में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियांक खरगे, डीएमके सांसद ए राजा और राष्ट्रीय जनतादल के प्रदेश अध्यक्ष जगनानंद सिंह शामिल हैं.
कार्रवाई न होने पर संत समाज ने आंदोलन की दी चेतावनी
संत समाज ने इन राजनेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा है कि अगर इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो संत समाज आंदोलन करेगा.
भीमगंज थाने में केस हुआ दर्ज
भीमगंज थाने के प्रशिक्षु आरपीएस मेघा गोयल ने बताया कि संत समाज की ओर से शिकायत मिली है. उन्होंने कहा कि परिवाद की जांच की जाएगी और उसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सनातन धर्म के अपमान पर देश भर में आक्रोश
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के बेटे उदयनिधि स्टालिन के बयान के बाद देश भर में सनातन धर्म के अपमान पर आक्रोश है. कई राज्यों में संत समाज ने प्रदर्शन किया है.
इन नेताओं ने दिए सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान
संत समाज का आरोप है कि इन राजनेताओं ने सनातन धर्म के खिलाफ अपमानजनक बयान दिए हैं. उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की तुलना कोरोना, डेंगू और मलेरिया से की थी. प्रियांक खरगे ने कहा था कि सनातन धर्म में महिलाओं का अपमान किया जाता है. ए राजा ने कहा था कि सनातन धर्म में जाति व्यवस्था है और जगनानंद सिंह ने कहा था कि सनातन धर्म में भ्रष्टाचार है.