जोधपुर में नाकाबंदी के दौरान लग्जरी गाड़ी से पकड़े गए कैश, पुलिस ने किया जब्त

जोधपुर में नाकाबंदी करने के बाद पुलिस ने 18 पाइंट चिन्हित कर वाहनों की विशेष चैकिंग अभियान चलाएं. इस दौरान कैश बरामद हुआ, इसके बाद पुलिस के पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर नकदी को जब्त कर लिया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नाकाबंदी के दौरान बरामद हुई नकदी

Rajasthan News: देश में लोकसभा चुनाव नजदीक आ गया है. इसको देखते हुए राजस्थान का प्रशासन एक्टिव मोड में नजर आ रहा है. इसी क्रम में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने आगामी चुनाव को देखते हुए संदिग्ध वाहनों के धरपकड़ का अभियान चलाया. शनिवार को कमिश्ररेट में विभिन्न स्थानों को चिहिन्त कर वाहनों की सघन जांच की गई. पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देश पर शनिवार की शाम को 4 से 7 बजे तक आर्म्स एक्ट के टास्क के संबंध नाकाबंदी पॉइंट चिन्हित कर सघन नाकाबंदी कर हथियार बरामदगी की कार्रवाई का अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस को रूपयों से भरा बैग बरामद हुआ.  

लग्जरी कार में मिली दस लाख की नगदी

सरदारपुरा थानाधिकारी दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि नाकाबंदी में एक लग्जरी कार को रूकवाया गया. इस दौरान चालक के पास में एक बैग मिला. जिस पर उसे चैक करवाया गया तो उसमें दस लाख रूपए मिलें. चालक बनाड़ निवासी सुरेद्र पारिक से इस बारे में पूछताछ की गई मगर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पर रूपयों को सीआरपीसी की धारा 102 में जब्त कर लिया गया.

Advertisement

नाकाबंदी के दौरान जब्त की गई अवैध नकदी

पुलिस आयुक्तालय जोधपुर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त/ सहायक पुलिस आयुक्त के सुपरविजन में आर्म्स एक्ट के टास्क के संबंध में सघन नाकाबंदी कर्रवाई की. जिसके अंतर्गत सभी थाना क्षेत्र में लगभग 18 चिन्हित स्थानों के अतिरिक्त आयुक्तालय जोधपुर के प्रत्येक थाना क्षेत्र में एक स्थान चिन्हित कर नाकाबंदी करवाई. इस दौराने नाकाबंदी में आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए. इस नाकाबंदी में 9 आर्म्स एक्ट के तहत, 205- एमवीएक्ट के तहत, 2- ध्वनि प्रदूषण के तहत और 1 अवैध नकदी जब्त की कार्रवाई की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें- जोधपुर के विशाल ने लंदन की छात्र-राजनीति में फहराया परचम, ब्रूनेल यूनिवर्सिटी में इस पद पर हुए निर्वाचित!

Advertisement