भूसे की तरह ट्रक में भरे थे गौवंश, पकड़े जाने पर भागे तस्‍कर  

फरार आरोपियों की तलाश के लिए संभावित रास्ते और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. गौरक्षकों ने रोष जताया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौरक्षक दल ने गौवंश से भरे ट्रक को पकड़ा.

अजमेर के किशनगढ़–जयपुर नेशनल हाईवे पर रव‍िवार देर रात को गौरक्षक दल ने गौवंशों से भरे ट्रक को पकड़ा. गुप्त सूचना के आधार पर गौरक्षकों की टीम ने पाटन क्षेत्र में एक संदिग्ध ट्रक का पीछा किया. जैसे ही ट्रक चालक को पीछा किए जाने का अहसास हुआ, वह हाईवे किनारे ट्रक को छोड़कर कंडक्‍टर के साथ मौके से फरार हो गया. 

ठूस-ठूस कर भरे थे गौवंश

जब गौरक्षकों ने ट्रक की तलाशी ली तो अंदर का दृश्य बेहद दर्दनाक था. ट्रक में 25 से अधिक गौवंश को ठूस-ठूसकर भरा गया था. कई गौवंश की हालत बहुत गंभीर थी. कुछ गौवंश घायल थे. गौरक्षकों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. 

पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया 

गौरक्षकों की सूचना पर बांदर सिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेते हुए सभी गौवंश को सुरक्षित नीचे उतारकर बांदर सिंदरी स्थित गौशाला भिजवाया, जहां उनका उपचार और देखरेख क‍िया जा रहा है.

गौरक्षक दल ने कार्रवाई की मांग की  

गौरक्षक लोकेश सोलंकी, राजू कायड़, राजू फरकिया, नंदू बन्ना और विष्णु पवार ने कहा क‍ि तस्‍करी करने वालों पर सख्‍त कार्रवाई की जाए. पुल‍िस ने पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी के खिलाफ गौतस्करी से जुड़े विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. फरार आरोप‍ियों की तलाश की जा रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: इनकम टैक्‍स की रेड के दौरान व्‍यापारी को आया हार्ट अटैक, जोधपुर AIIMS में भर्ती