जोधपुर में इनकम टैक्स की रेड के दौरान व्यापारी को हार्ट अटैक आ गया. गुरुवार (15 जनवरी) से जारी कार्रवाई शनिवार (17 जनवरी) को रोक दी गई. व्यापारी के सीने में दर्द शुरू हुआ तो उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. हालत गंभीर देखते हुए जोधपुर एम्स में भर्ती किया गया, जहां पर उनके हार्ट में स्टेंट डाला गया. व्यापारी का मथुरादास माथुर अस्पताल के सामने निवास है. जहां पर इनकम टैक्स के अधिकारियों ने छापा मारा. बासनी इंडस्ट्री एरिया में भी आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा.
कार्रवाई के तीसरे दिन हार्ट अटैक आया
सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारी गुरुवार (15 जनवरी) सुबह हवाई मार्ग से जोधपुर पहुंचे. टीम में जोधपुर के अलावा आसपास के जिलों के अधिकारी भी शामिल थे. एक घी-तेल व्यापारी के निवास और उससे जुड़े प्रतिष्ठानों पर सर्च कार्रवाई की गई. सूत्रों के अनुसार, इस कार्रवाई के तीसरे दिन संबंधित व्यापारी को हार्ट अटैक आ गया. तबीयत बिगड़ने पर इनकम टैक्स के अधिकारी उन्हें पहले एक निजी अस्पताल ले गए और बाद में व्यापारी की इच्छा पर एम्स लेकर गए, जहां उनके हार्ट में स्टेंट डाला गया. फिलहाल उनकी हालत में सुधार बताया जा रहा है.
अधिकारियाें ने कार्रवाई रोक दी
घरवालों की परेशानी को देखते हुए इनकम टैक्स टीम ने शास्त्रीनगर स्थित व्यापारी का घर छोड़ दिया, लेकिन जाते समय प्रोहिबिटरी ऑर्डर (PO) जारी किया गया. पीओ के तहत घर की एक अलमारी को सीज किया गया है, जिसमें कागजात, फाइलें, सोना-चांदी और नकदी रखी बताई जा रही है. आयकर विभाग की टीम अगले 60 दिनों के भीतर कभी भी दोबारा सर्च कार्रवाई कर सकती है. फिलहाल टीम जोधपुर से रवाना हो चुकी है.
टैक्स चोरी के इनपुट मिले थे
दरअसल उत्तर प्रदेश की आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को जोधपुर, बीकानेर और धौलपुर में छापे मारे थे, जिसमें करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी और अघोषित आय के इनपुट मिले थे. जोधपुर में भी डेयरी प्रोडक्ट से जुड़े हुए मालानी ग्रुप के कारोबारी घनश्याम सोनी के ठिकानों पर दबिश दी गई थी.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में बदला मौसम का मिजाज, 3 डिग्री तक चढ़ा पारा, अब बरसेंगी मावठ की बूंदें