चित्तौड़गढ़ में CBI का बड़ा एक्शन, नारकोटिक्स ब्यूरो​​​​​​​ के इंस्पेक्टर को 3 लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार

CBI Action in Chittorgarh: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले में शुक्रवार को सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ में नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर को तीन लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
CBI Action in Chittorgarh: लाल घेरे में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार नारकोटिक्स ब्यूरो का इंस्पेक्टर.

CBI Action in Chittorgarh: राजस्थान में भ्रष्टाचार पर लगातार कार्रवाई जारी है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रिश्वतखोरी की शिकायतों का सत्यापन करते हुए सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को गिरफ्तार कर रही है. एसीबी की कार्रवाई के साथ-साथ अब राजस्थान में रिश्वतखोरी के मामले में सीबीआई के बड़े एक्शन की खबर भी सामने आई है. सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ जिले में छापेमारी करते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो के इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इंस्पेक्टर के साथ-साथ एक बिचौलिया भी पकड़ा गया है. गिरफ्तारी के बाद सीबीआई ने दोनों को कोर्ट में पेश किया.  

दरअसल शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने चित्तौड़गढ़ के केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (CBN) के इंस्पेक्टर आदर्श योगी और बिचौलिया केशव को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है.

एक क्लीनिक के खिलाफ चल रहे मामले को निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

बताया गया कि एक क्लिनिक के खिलाफ चल रहे मामले के निपटारे के लिए दोनों ने 20 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी. बिचौलिए के मार्फत रिश्वत के 3 लाख रुपए लेते आरोपी इंस्पेक्टर को सीबीआई ने पकड़ा. फिलहाल दोनों आरोपियों से CBI टीम पूछताछ करने में जुटी है.

Advertisement

कोर्ट ने आरोपी इंस्पेक्टर और बिचौलिए को ट्रांजिट रिमांड पर भेजा

केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक आदर्श योगी को सीबीआई जयपुर की टीम ने रिश्वत के मामले में गिरफ्तार करने के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहां से न्यायालय ने दोनों को ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए. यह रिश्वत की राशि एक बिचौलिए के माध्यम से ली गई थी.

Advertisement

सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर पूरे मामले की दी जानकारी.

बुधवार रात से चित्तौड़गढ़ में जाल बिछा रही थी सीबीआई

जानकारी में आया कि सीबीआई की टीम बुधवार रात से ही चित्तौड़गढ़ में सक्रिय रह कर जाल बिछा रही थी. जानकार सूत्रों ने बताया कि एक प्रार्थी ने सीबीआई जयपुर को एक शिकायत दी थी। इसमें नारकोटिक्स चित्तौड़गढ़ के निरीक्षक आदर्श योगी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था.

Advertisement

गुरुवार दोपहर ही सीबीआई ने किया गिरफ्तार

शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने बुधवार रात को ही चित्तौड़गढ़ में जाल बिछाया था. निरीक्षक ने बिचौलिए के माध्यम से रिश्वत ली. इसके तीन लाख रुपए की रिश्वत लेने की बात सामने आई. इसके बाद गुरुवार दोपहर में सीबीआई की टीम ने आदर्श योगी को चित्तौड़गढ़ के नारकोटिक्स कार्यालय खंड चित्तौड़गढ़ के नारकोटिक्स कार्यालय खंड तृतीय से हिरासत में ले लिया था. निरीक्षक से सीबीआई टीम ने पूछताछ की.

रिश्वतखोर अधिकारी के घर का ताला तोड़ ली गई तलाशी

बाद में शाम को इसके आवास की तलाशी ली, जहां ताला तोड़ना पड़ा. टीम चित्तौड़गढ़ शहर की एक होटल में डेरा डाले हुई है. गिरफ्तार किए नारकोटिक्स निरीक्षक और बिचौलिए को चित्तौड़गढ़ में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संतोष कुमार बैरवा ने ट्रांजिक्ट रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए हैं. 

यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: SI भर्ती पेपर लीक मामले में गिरफ्तार 10 आरोपियों को राजस्थान हाई कोर्ट से मिली जमानत