CBI Raid: अजमेर में CBI का छापा, पावर ग्रिड कारपोरेशन के सीनियर जीएम 2.40 लाख घूस लेते गिरफ्तार

CBI Raid In Ajmer: सीबीआई ने आरोप‍ियों के सीकर, जयपुर और मोहाली में स्‍थित घरों में भी तलाश ली है. यहां कई आपत्‍तिजनक दस्‍तावेज और डिज‍िटल ड‍िवाइस बरामद क‍िए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजमेर में सीबीआई ने छापा मारा. फाइल फोटो.

CBI Raid In Ajmer: सीबीआई ने शुक्रवार सुबह अजमेर में छापा मारा. पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंड‍िया के वर‍िष्‍ठ महाप्रबंधक उदय कुमार को 2 लाख 40 हजार रुपए र‍िश्‍वत लेते ग‍िरफ्तार कर ल‍िया है. CBI ने घूस देने के आरोप में मुंबई की एक निजी कंपनी के DGM सुमन सिंह को भी पकड़ा है. मेसर्स केईसी इंटरनेशनल लिमिटेड के डीजीएम सुमन सिंह ने पीएसयू के अनुबंधों से संबंधित बिलों को पारित करने के लिए रिश्वत दे रहे थे. 

जयपुर और सीकर में तलाशी 

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई ने मेसर्स केईसी इंटरनेशनल ल‍िम‍िटेड के वाइस प्रेसीडेंट जबराज स‍िंह, सीन‍ियर मैनेजर (फाइेंस) अतुल अग्रवाल और कर्मचारी आशुतोष कुमार सह‍ित दो अन्‍य के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया है. सीबीआई ने आरोप‍ियों के सीकर, जयपुर और मोहाली स्‍थि‍त आवासों की तलाशी भी ली है. 

Advertisement

तलाशी में ड‍िज‍िटल ड‍िवाइस बरामद 

तलाशी के दौरान कई आपत्‍तिजन दस्‍तावेज और डिजिटल ड‍िवाइस बरामद भी क‍िए गए हैं. म‍िले ड‍िवाइस की जांच के ल‍िए साइबर सेल को भेजा है. सीबीआई के प्रवक्‍ता ने मीड‍िया को बताया क‍ि आरोप‍ियों के ख‍िलाफ ब‍िल पास करने को लेकर लेन-देन की जानकारी म‍िली थी. 19 मार्च को 9 आरोप‍ियों के ख‍िलाफ मामला दर्ज क‍िया गया था. इनके अलावा कुछ अन्य कर्मचारियों को भी रडार पर लिया गया है. इधर, कंपनी की ओर से इस मामले में कोई बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

बिल पास करवाने के ल‍िए र‍िश्‍वत ली

मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार CBI के प्रवक्‍ता ने बताया क‍ि आरोपी अध‍िकार‍ियों ने पावर ग्रि‍ड कॉरपोरेशन ऑफ इंड‍िया के अनुबंधों से संबंधित बिलों को पास के और भुगतान की प्रक्रिया को सुचारू करने के लिए रिश्वत की मांग की थी. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: