Rajasthan: 'उम्र 65 साल, फिर भी रिटायरमेंट में 5 साल बाकी', CBI तक पहुंचा जोधपुर के सरकारी कर्मचारी का मामला

Jodhpur News: सरकारी कर्मचारी की गलत उम्र और फर्जी दस्तावेज पेश होने के मामले में शिकायत होने के बाद सीबीआई की जोधपुर ब्रांच ने केस दर्ज किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

CBI registered case in fake document: जोधपुर में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सरकारी कर्मचारी की उम्र तो 65 साल हो चुकी है, लेकिन रिटायरमेंट में 5 साल बाकी है. मामले का खुलासा होने के बाद ग्रामीण डाक सेवक किशन सिंह के खिलाफ CBI में मामला दर्ज किया गया है. किशन सिंह ओसियां डाकघर में कार्यरत है और उम्र कम बताकर नौकरी कर रहा था. फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज पेश करने को लेकर सीबीआई, जोधपुर ने मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी की गलत उम्र और फर्जी दस्तावेज पेश होने के संबंध में शिकायत हुई थी, इसके बाद डाकघर ओसियां और डाक विभाग के अज्ञात लोक सेवकों द्वारा खुलासा किया गया. भारतीय दंड संहिता की धारा 120-बी के साथ धारा 420, 465, 468 और 471 तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) के साथ धारा 13(1)(डी) के तहत दंडनीय अपराध का खुलासा किया गया है. सीबीआई ने मामला दर्ज कर जांच पुलिस निरीक्षक नवल किशोर को सौंपी है. 

पिता के निधन के बाद मिली थी नौकरी

बनाड़ रोड निवासी शिकायतकर्ता ने सीबीआई के पुलिस अधीक्षक को मुकदमा दर्ज करवाया था. रिपोर्ट के मुताबिक, किशनसिंह पुत्र नरपतसिंह गांव डाबडी तहसील औसियां जिला जोधपुर का मूल निवासी है. वह ग्रामीण डाक सेवक के पद पर जिले के चेराई सर्किल में बेरडो का बास गांव में कार्यरत हैं. उसे 1996 में पिता नरपतसिंह के देहांत के बाद उनके स्थान पर ग्राम डाबडी में डाकिया लगा था, जिसका बाद में चेराई डाकघर में ट्रांसफर हो गया था. 

आरोप- 8वीं पास के फर्जी डॉक्यूमेंट पेश किए

कर्मचारी की कक्षा पांचवीं के दस्तावेज में जन्मतिथि 1960 है. वह ग्राम पंचायत का 1986 में वार्ड पंच बना था, उसके पिता नरपतसिंह का निधन 1996 में देहान्त हो गया था. तब किशनसिंह की उम्र लगभग 36 वर्ष थी. किशनसिंह ने अपने पिता के स्थान पर ग्राम डाबडी में डाकिया का पद ग्रहण किया, इसके बाद 8वीं कक्षा उत्तीर्ण का फर्जी शैक्षणिक प्रमाण पत्र पेश किया. 

शिकायतकर्ता के ये तर्क

आरोप है कि 8वीं पास नहीं होने के बावजूद फर्जी दस्तावेज पेश करने के साथ ही आयु भी 10 साल कम बताई. शिकायतकर्ता का कहना है कि सालष 1984 में किशनसिंह के 3 बच्चे थे. किशनसिंह की शादी 1980 में हुई थी और 1982 में जन्मा पुत्र अजयपालसिंह भी डाक विभाग में ओसियां कार्यरत है. उसकी और किशनसिंह की जन्मतिथि का मिलान कराने से भी मामले की हकीकत का पता चल जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ेंः इंड़ोनेशिया में कोटा के दंपति पर हमला, मोबाइल-पासपोर्ट लूट ले गए बदमाश; भारत लौटना हुआ मुश्किल