विज्ञापन

Rajasthan: इंड़ोनेशिया में कोटा के दंपति पर हमला, मोबाइल-पासपोर्ट लूट ले गए बदमाश; भारत लौटना हुआ मुश्किल

Kota News: पासपोर्ट चोरी होने के बाद विदेश में फंसे पति-पत्नी के लिए इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की गई है.

Rajasthan: इंड़ोनेशिया में कोटा के दंपति पर हमला, मोबाइल-पासपोर्ट लूट ले गए बदमाश; भारत लौटना हुआ मुश्किल
कोटा निवासी सौरभ रानानी व उनकी पत्नी शिवानी

Kota couple attacked in Indonesia: इंडोनेशिया में कोटा के दंपति पर हमले और लूट की वारदात सामने आई है. इससे उनका भारत लौटना भी मुश्किल हो गया है, क्योंकि नगदी और मोबाइल के साथ दोनों का पासपोर्ट भी बदमाश ले गए. मामला राष्ट्रपति भवन, मानवाधिकार आयोग और विदेश मंत्रालय तक पहुंच गया है. इंडोनेशिया के बाली में सौरभ रानानी व उनकी पत्नी शिवानी पर शुक्रवार रात हमला हुआ. इसके बाद कोटा निवासी सौरभ ने बाली में पुलिस स्टेशन पर जाकर रिपोर्ट भी दर्ज करवाई. आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की, लेकिन कार्यवाही नहीं की. 

3 अक्टूबर को वापसी की टिकट

दोनों को अगले महीने भारत लौटना था, उनकी वापसी की टिकट 3 अक्टूबर की है. लेकिन पासपोर्ट चोरी होने के चलते उनके सामने संकट खड़ा हो गया है. ऐसे में मांग की गई है कि उनके लिए इमरजेंसी सर्टिफिकेट जारी किया जाए, ताकि वह स्वदेश लौट सके.  

घटना की सूचना के बाद परिजन चिंता में

अब इस घटना के बाद परिजन भी चिंता में है. बूंदी में रह रहे उनके रिश्तेदार नरेश गुप्ता ने विदेश में संकटग्रस्त भारतीयों की सहायता के लिए कार्य करने वाले कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा को जानकारी दी. चर्मेश शर्मा ने इंडोनेशिया बाली में मौजूद कोटा निवासी सौरभ से कॉल पर बात की.  

लिफ्ट के बहाने आए थे हमलावर

सौरभ के अनुसार, हमलावर लिफ्ट देने के बहाने आए थे. जब उन्होंने लिफ्ट लेने से मना किया तो बात करते हुए अचानक हमला कर दिया. सौरभ को धक्का देकर गिरा दिया और बैग के साथ मोबाइल और पैसे भी लूटकर भाग गए. विदेश में ऐसी घटना के बाद दंपति घबरा गए.  

राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर

इस संबंध में चर्मेश शर्मा ने राष्ट्रपति सचिवालय में याचिका दायर की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को भी पत्र लिखा है. मांग की गई है कि इंडोनेशिया में भारतीय नागरिकों  की सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में कदम उठाए जाए.  

यह भी पढ़ेंः कहानी राजस्थान की बहू अंजू यादव, 4 बार नौकरी लगी फिर बनीं DSP; पति की मौत भी इरादे नहीं तोड़ पाई


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close