Kota: कोचिंग छात्र ने किया सुसाइड, 10वीं बोर्ड में 61 फीसदी अंक के चलते तनाव में था स्टूडेंट

Kota Coaching Student: मृतक मूलतः बिहार का रहने वाला था. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के चलते शहर के जवाहर नगर इलाके में रह रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो.

Kota student commits suicide after CBSE Board Result: सीबीएसई 10वीं बोर्ड रिजल्ट में 61 फीसदी अंक मिलने के बाद कोटा के छात्र ने सुसाइड कर लिया. कल (14 मई) रिजल्ट आने के बाद से छात्र तनाव में था. मूलतः बिहार का रहने वाला अनिकेश शहर के जवाहर नगर इलाके में रह रहा था. मृतक निजी कोचिंग में तैयारी कर रहा था और उसके परिजन साथ रहते थे. जब रिजल्ट आया तो वह इतने अंक से संतुष्ट नहीं था. परीक्षा परिणाम के तनाव में उसने यह कदम उठा लिया. पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. 

हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत

पुलिस ने पुष्टि करते हुए मामले की जानकारी दी. जांच अधिकारी के मुताबिक, सूचना मिली थी, "लड़का इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती हुआ है. परिजनों ने बताया कि 10वीं परीक्षा परिणाम आने के बाद से वह परेशान था. उसके बाद घर में पंखा से फंदा लगाकर लटक गया. परिजनों ने आगे की कार्रवाई करने से इनकार कर दिया है."

Advertisement

पिता बिहार में पोस्टेड, मां के साथ रह रहा था छात्र

परिजनों ने बताया कि वह बोर्ड रिजल्ट आने के बाद कल से ही अवसाद में था. पिता बिहार के गया में कार्यरत हैं और छात्र की मां उसके साथ ही रह रही थी.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अजमेर के कूलर गोदाम में लगी आग, AEN पर भड़कीं व‍िधायक; बोलीं- धिक्कार है निगम पर...

यह Video भी देखेंः

Topics mentioned in this article