विज्ञापन

Rajasthan: अजमेर के कूलर गोदाम में लगी आग, एईएन  पर भड़कीं व‍िधायक; बोलीं- धिक्कार है निगम पर...

Rajasthan: आग की सूचना पर नगर न‍िगम की एईएन आकांक्षा और व‍िधायक अनीता भदेल मौके पहुंची. दोनों में तीखी बहस हुई. 

Rajasthan: अजमेर के कूलर गोदाम में लगी आग, एईएन  पर भड़कीं व‍िधायक; बोलीं- धिक्कार है निगम पर...
अजमेर में व‍िधायक अनीता भदेल ने नगर न‍िगम के एईएन आकांक्षा को फटकार लगाई. वीड‍ियो से स्‍क्रीनशॉट ल‍िया गया है.

Rajasthan: अजमेर के आशागंज क्षेत्र में स्‍थ‍ित कूलर गोदाम में आग लग गई. आग में लाखों की संपत्‍ति‍ जलकर खाक हो गई. हादसे की सूचना पर व‍िधायक अनीता भदेल मौके पर पहुंचकर पीड़ित पर‍िवार से मुलाकात करके उन्हें सांत्‍वना दी. नगर न‍िगम अध‍िकारी को फटकार लगाई. AEN आकांक्षा को कहा आप सुधर जाओ. विधायक ने निगम को कहा धिक्कार है निगम पर. 

व‍िधायक ने लगाई फटकार 

विधायक अनीता भदेल ने कहा क‍ि धिक्कार है ऐसे नगर निगम पर... ऐसा बोलते हुए निगम की लापरवाही पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि हादसा हो जाने के बाद नगर निगम के अधिकारी पीड़ित परिवारों को नियमों की दुहाई देने पहुंच जाते हैं, जबकि पहले से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. निगम की एईएन आकांक्षा ने गोदाम मालिक से बिल्डिंग के दस्तावेज और फायर एनओसी की जानकारी मांगी गई थी, जिस पर विधायक भदेल भड़क गईं. 

"हादसा होने पर ही न‍िगम को न‍ियम याद आते हैं"

व‍िधायक अनीता भदेल ने सवाल उठाया कि क्षेत्र में बनी अन्य व्यावसायिक इमारतों के पास क्या फायर एनओसी है? अगर नहीं, तो पहले उन पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? भदेल ने कहा, "जब हादसा हो जाता है, तब ही नगर निगम को नियम याद आते हैं. आकांक्षा आप सुधर जाओ... क्या यह संवेदनहीनता नहीं है कि पीड़ित पर कार्रवाई की बात की जा रही है?"

"हादसे से पहले ऐसी कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई ?"

जब एईएन आकांक्षा ने जवाब दिया कि वह अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कार्य कर रही हैं, तो विधायक ने पलटवार करते हुए पूछा कि हादसे से पहले ऐसी कार्रवाई क्यों नहीं की गई? अंत में विधायक भदेल ने सख्त लहजे में कहा कि मौके पर आकर किसी से एनओसी मांगी जाए, यह न केवल अमानवीय है, बल्कि पीड़ित के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम को पहले से ऐसी बिल्डिंगों की जांच करनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें. 

यह भी पढ़ें: अजमेर के बाजार में कूलर गोदाम में लगी भीषण आग, मौक़े पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close