CBSE 10th Result 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12वीं के बाद 10वीं कक्षा का भी रिजल्ट जारी कर दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन डॉ. संयम भारद्वाज ने कक्षा 10 के रिजल्ट की घोषणा की. उन्होंने बताया कि इस साल परीक्षा के लिए कुल 23850796 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिनमें से 2371939 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए, उनमें से 2221636 स्टूडेंट्स पास हुए.
अजमेर रीजन का रिजल्ट छठे नंबर
अजमेर रीजन का रिजल्ट 95.44% के साथ छठे नंबर पर है. पहले नंबर पर त्रिवेंद्रम है, यहां 99.79 % स्टूडेंट पास हुए.
सीबीएसई के रीजन-वाइज 10वीं के नतीजे
- त्रिवेन्द्रम- 99.79 %
- विजयवाड़ा- 99.79 %
- बेंगलुरु- 98.90 %
- चेन्नई- 98.71 %
- पुणे- 96.54 %
- अजमेर- 95.44 %
- दिल्ली पश्चिम- 95.24 %
- दिल्ली पूर्व- 95.07 %
- चंडीगढ़- 93.71 %
- पंचकुला- 92.77 %
- भोपाल- 92.71 %
- भुवनेश्वर- 92.64 %
- पटना- 91.90 %
- देहरादून- 91.60 %
- प्रयागराज- 91.01 %
- नोएडा- 89.41 %
- गुवाहाटी- 84.14 %
सीबीएसई ने बताया कि कक्षा 10वीं के परिणाम सीबीएसई डॉट जीओवी डॉट इन, रिजल्ट डॉट एनआईसी डॉट इन या फिर डिजी लॉकर डॉट इन पर जाकर देख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे किए जारी, अजमेर रीजन का 89.27% रहा परिणाम, यहां देखें रिजल्ट