
CBSE Board 12th Result 2025 Out: CBSE ने 12वीं बोर्ड के नतीजे किए जारी कर दिए हैं. इस बार के परिणाम में 91.64 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. जबकि 85.70 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. इस बार 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. जिसमें 87.98% पास हुए हैं और 1.22 लाख स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी.
इस बार के परिणाम में एक बार फिर लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. पिछले वर्षों की तरह इस बार भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया. लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% रहा.
सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट ऐसे चेक करें
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
इसके बाद होमपेज पर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें.
फिर Results 2025 या Class XII Results 2025 Announced (सक्रिय होने पर) लिंक पर क्लिक करें.
अब स्टूडेंट रोल नंबर, स्कूल नंबर या एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें.
ऐसा करने के साथ ही सीबीएसई बोर्ड 12वीं का रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
अब सीबीएसई 12वीं रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट निकालें और भविष्य के लिए सहेजे.
अजमेर रीजन का प्रदर्शन
अजमेर रीजन, जिसमें राजस्थान और गुजरात राज्य शामिल हैं, में करीब 1.25 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. इस क्षेत्र का पास प्रतिशत 89.27% रहा, जो राष्ट्रीय औसत से बेहतर है.
नया पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया
CBSE ने इस वर्ष पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया में बदलाव किया है.अब छात्र पहले अपनी उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी प्राप्त कर सकते हैं और उसके बाद अंकों के सत्यापन या पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे छात्रों को अपने अंकों की पारदर्शिता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.
महत्वपूर्ण तारीखें
सप्लीमेंट्री परीक्षा: जुलाई 2025 में आयोजित की जाएगी.
पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन: रिजल्ट घोषित होने के कुछ दिनों के भीतर शुरू होगा.
छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट्स पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें और समय पर आवश्यक आवेदन करें.
इसके अलावा नतीजों को मोबाइल पर SMS करके भी हासिल किया जा सकता है. उसका तरीका यह है.
- अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स खोलें
- टाइप करें: CBSE10 <रोल नंबर> <स्कूल नंबर> <सेंटर नंबर>
- (उदाहरण: CBSE10 0153749 12345 4569)
- संदेश 7738299899 पर भेजें
डिजिलॉकर पर भी मिलेगा परिणाम
इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए परिणाम डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध हैं. डिजिलॉकर पर CBSE कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें.
- डिजिलॉकर पोर्टल, cbse.digitallocker.gov.in पर जाएं
- "डिजिटल दस्तावेज़" टैब पर क्लिक करें.
- परिणाम घोषित होने के बाद, CBSE कक्षा 10 की मार्कशीट के लिए लिंक पर क्लिक करें.
- अपनी डिजिटल मार्कशीट तक पहुंचने के लिए अपना रोल नंबर और अन्य लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
- परिणाम देखने के लिए सुनिश्चित करें कि आप पहले से ही डिजिलॉकर पर पंजीकृत हैं.